Rourkela News : राउरकेला समेत आस-पास के अंचलों में ओड़िया नववर्ष के साथ पणा संक्रांति सोमवार को धूमधाम से मनी. नववर्ष के अवसर पर लोगों ने घरों की साफ-सफाई कर पहले तुलसी मंडप में विधिवत पूजा की. इसके बाद मंदिरों में जाकर देवी-देवताओं के समक्ष शीश झुकाया और दुख-कष्ट दूर करने तथा सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इसके बाद घरों में बेल, केला, नारियल, मिठाई, दूध, सत्तू समेत अन्य फलों को मिलाकर स्वादिष्ट पणा तैयार किया गया. वहीं आस-पास इसका वितरण करने के साथ एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
स्मार्ट सिटी में जगह-जगह लगे सेवा शिविर
पणा संक्रांति को लेकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर सामाजिक संगठनों तथा मंदिर कमेटियों की ओर से सेवा शिविर लगाकर पणा वितरण किया गया. सेक्टर-18 तारिणी पीठ के पास, सेक्टर-19 टेंपो स्टैंड के पास नायिका संस्था, आमबागान चौक के पास सुहृद सेवा संघ, सेक्टर-3 में चाइल्ड हुड फ्रेंड्स, सेक्टर-2 चौक पर एकता फाउंडेशन, सेक्टर-17 एसबीआइ के पास याज्ञसैनी समेत अन्य संस्थाओं की ओर से राहगीरों में पणा वितरण किया गया. नवगठित दुर्गा सेना फाउंडेशन की ओर से आंबेडकर जयंती, ओड़िया नववर्ष तथा पणा संक्रांति को लेकर पूड़ी-सब्जी का वितरण सेक्टर-17 आंबेडकर एनक्लेव के पास किया गया. वहीं कई संस्थानों तथा युवाओं की टोली की ओर से अलग-अलग स्थानों पर लस्सी, छाछ से लेकर तरबूज का वितरण किया गया. इसके अलावा शहर के बिसरा चौक से लेकर पानपोष चौक तक विभिन्न संगठनों की ओर से पणा, फल, मट्टा व खिचड़ी का वितरण किया गया.
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों ने ओड़िया नववर्ष पर दीं शुभकामनाएं
ओड़िया नववर्ष और महा विषुव संक्रांति के पावन अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी तथा उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव और प्रभाती परिडा ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है. मुख्यमंत्री मोहन माझी ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रार्थना की कि भगवान श्री जगन्नाथ की कृपा सभी के जीवन में समृद्धि और सुख लेकर आये. अपने सोशल मीडिया संदेश में उन्होंने लिखा, पवित्र महा विषुव संक्रांति और ओड़िया नववर्ष के अवसर पर सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और अभिनंदन. भगवान श्री जगन्नाथ की कृपा से सभी का जीवन मंगलमय हो. उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने ओड़िया नववर्ष के सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्व को रेखांकित करते हुए लोगों से उत्साह के साथ इस पर्व को मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ओड़िया नववर्ष हमारी समृद्ध ओड़िया संस्कृति और परंपरा का एक प्रमुख पर्व है. आइये हम सभी गर्वित ओड़िया बनकर इस दिन को धूमधाम से मनायें. वहीं उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने देश-विदेश में बसे सभी ओड़िया भाई-बहनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि हमारे ओड़िया घर की प्रिय पणा संक्रांति, पावन ओड़िया नववर्ष और महा विषुव संक्रांति के अवसर पर देश और दुनिया भर में बसे सभी ओड़िया भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं और ढेरों बधाइयां. ओडिशा में महा विषुव संक्रांति, जिसे पणा संक्रांति के रूप में भी जाना जाता है, पारंपरिक हर्षोल्लास और धार्मिक भक्ति के साथ मनायी जा रही है. यह ओड़िया कैलेंडर वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है