Rourkela News :
राउरकेला वन मंडल के अंतर्गत बिसरा वन रेंज के डिप्टी रेंजर असित पटनायक को ओडिशा सतर्कता विभाग ने एक वाहन मालिक से 18,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. उसके पास से रिश्वत की रकम भी बरामद की गयी है. जानकारी के अनुसार एक वाहन के मालिक (शिकायतकर्ता) से अप्रैल-2025 के महीने के लिए आधिकारिक उद्देश्य के लिए उसके पहले से लगे वाहन का किराया जारी करने और 1 मई 2025 से किराए के आधार पर आधिकारिक उपयोग के लिए उक्त वाहन को फिर से लगाने का आश्वासन डिप्टी रेंजर पटनायक ने दिया था. लेकिन, इसके लिए 18,000/- रुपये की रिश्वत मांगी थी. कोई अन्य विकल्प न होने पर, शिकायतकर्ता ने मामले की सूचना सतर्कता अधिकारियों को दी. इसके बाद ओडिशा सतर्कता की एक टीम ने मंगलवार को शिकायतकर्ता से 18,000/- रुपये की रिश्वत लेते हुए असित पटनायक को गिरफ्तार किया. साथ ही गिरफ्तार डिप्टी रेंजर से जुड़े चार स्थानों पर एक साथ तलाशी चल रही है. इस संबंध में राउरकेला विजिलेंस पीएस केस नंबर 07 दिनांक 20.05.2025, यू/एस 7 पीसी (संशोधन) अधिनियम, 2018 पंजीकृत किया गया हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है