Rourkela News : सुंदरगढ़ के लेफ्रीपाड़ा थाना क्षेत्र में मवेशी माफिया ने आबकारी टीम पर फायरिंग कर दी. घटना उस समय घटी जब पुलिस अधिकारियों की एक टीम को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन में गांजा ले जाया जा रहा है, जिसके बाद आबकारी की टीम ने वाहन को सड़क पर रोकने की कोशिश की. उसी समय तस्करों ने फायरिंग कर दी. गोली आबकारी विभाग के वाहन के बोनट पर लगी. बोलेरो में सवार आबकारी अधिकारी इस घटना में बाल-बाल बच गये. जिसके बाद गौ तस्करों का आबकारी विभाग ने पीछा करते हुए एक को दबोच लिया. उसके पास से एक पिस्तौल भी जब्त हुई है. वहीं पिकअप में सवार दो अन्य लोग भागने में सफल रहे. आबकारी विभाग ने पिकअप वैन और उसमें लदे मवेशियों को कब्जे में लिया है.
शनिवार सुबह हुई वारदात :
यह घटना शनिवार सुबह घटी है. ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्र से मवेशियों को लेकर एक पिकअप वैन टपरिया-कुचेडेगा-हेमगीर सड़क से होते हुए लेफ्रिपाड़ा की ओर जा रहा था. इस दौरान हेमगिर आबकारी टीम गांजा और नशीले पदार्थों की तस्करी करनेवालों के खिलाफ पेट्रोलिंग कर रही थी. टीम की नजर जब इस पिकअप वैन पर पड़ी तो उन्होंने रोकने का इशारा किया. इसके बाद अबकारी टीम ने वाहन का पीछा किया और हेमगिर के रंगियाढिपा पुल पर उसे रोकने की कोशिश की. टीम को लगा कि पिकअप में जरुर गांजा और नशीले पदार्थ की तस्करी की जा रही है लिहाजा उसका पीछा जार रखी. लेकिन वाहन बिना रुके तेजी से भागने की कोशिश कर रहा था. गश्ती दल ने लेफ्रिपाड़ा आबकारी टीम को इसकी सूचना देकर पकड़ने की कोशिश की. सुंदरगढ़ अवकारी अधीक्षक प्रमोद पंडा के अनुसार इसी दौरान माफिया ने आबकारी टीम पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. गनीमत थी कि गोली बोलेरो के बोनट पर लगी.पुलिस ने दर्ज किया मामला: इस संबंध में लेफ्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी निर्मलचंद्र महापात्र ने बताया कि पिकअप के चालक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक पिस्तौल, नकदी 2040 रुपये और मोबाइल जब्त किया गया है. पिकअप में आठ मवेशी लदे थे. बाकियों की तलाश चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है