Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा आयोजित भव्य सड़क झांकी सांस्कृतिक उत्सव ‘एकता महोत्सव’ 11 जनवरी को सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक आमबागान गुंडिचा मंदिर चौक से सेक्टर-4 मधुबन चौक तक के क्षेत्र में आयोजित किया जायेगा. इसकी तैयारियां जोरों से जारी हैं. इसके तहत स्टील सिटी की सड़कों की झालरों और आकर्षक लाइट से सजावट की जा रही है.
राउरकेला हाफ मैराथन-2026 का किया जायेगा प्रचार-प्रसार
यह उत्सव आगामी प्रथम राउरकेला हाफ मैराथन-2026 के प्रचार के लिए तैयार किया गया है. आरएसपी द्वारा 24 जनवरी को आयोजित होने वाले मेगा हाफ मैराथन का विषय ‘समृद्धि के लिए दौड़’ है और इसका उद्देश्य राउरकेला के साथ-साथ आसपास के गांवों के सभी लोगों को शामिल करते हुए एक समावेशी कार्यक्रम आयोजित करना है. एकता महोत्सव का उद्देश्य राउरकेला हाफ मैराथन से पूर्व लोगों में उत्साह और जुड़ाव पैदा करना, साथ ही सामुदायिक भागीदारी, स्वस्थ जीवनशैली और सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देना है.
700 बच्चों सहित 1000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया
इस आयोजन में लाइव संगीत बैंड प्रस्तुतियां, सांस्कृतिक नृत्य, फैंसी ड्रेस प्रदर्शन, योग सत्र, जुंबा, रंगोली, चित्रकला प्रदर्शनियां, लाइव कला प्रदर्शन, रचनात्मक शिल्प स्टॉल और सेल्फी कॉर्नर सहित कई प्रकार के आकर्षण शामिल होंगे. उत्सव के माहौल को और भी खुशनुमा बनाने के लिए, आगंतुकों के लिए चाय, कॉफी और कई तरह के लजीज व्यंजनों से सजे फूड कॉर्नर भी लगाये जायेगे. इस मेगा उत्सव के लिए 700 से अधिक बच्चों सहित 1000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. रंगारंग प्रदर्शनों, कलात्मक अभिव्यक्तियों और उत्साही जनभागीदारी के साथ, एकता महोत्सव से बड़ी संख्या में लोगों के आने और राउरकेला हाफ मैराथन-2026 के लिए एक ऊर्जावान माहौल तैयार होने की उम्मीद है.
भुवनेश्वर : लोक भवन उद्यान आज से आम जनता के लिए खुलेगा
भुवनेश्वर स्थित लोक भवन उद्यान 10 जनवरी से 20 जनवरी तक आम जनता के दर्शन के लिए खुला रहेगा. उद्यान में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क होगा, हालांकि आम लोगों को केवल मोबाइल एप पंजीकरण के माध्यम से ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. लोक भवन उद्यान के दर्शन के लिए इच्छुक नागरिकों को प्ले स्टोर या एप स्टोर से ‘उद्यान परिदर्शन, लोकभवन, ओडिशा’ मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा. यह एप लोकभवन, ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध क्यूआर कोड के माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकता है. निर्धारित तिथियों के दौरान आम जनता के लिए उद्यान दर्शन का समय अपराह्न 2:30 बजे से सायं 6:15 बजे तक निर्धारित किया गया है. इसके अलावा स्कूली छात्रों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है. स्कूल प्रबंधन को छात्रों के उद्यान भ्रमण के लिए लोक भवन के एडीसी/आरआइ को आवेदन पत्र भेजना होगा. स्कूली बच्चों के लिए दर्शन का समय प्रातः 8:30 बजे से 10:00 बजे तक तय किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

