Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) की नयी प्लेट मिल (एनपीएम) ने परिचालन उत्कृष्टता और डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) और मानक अनुरक्षण प्रक्रियाओं (एसएमपी) के डिजिटलीकरण को लागू करके एक अग्रणी कदम उठाया है.
परियोजना में अत्याधुनिक 2 फीट x 4 फीट डिजिटल डिस्प्ले की स्थापना शामिल
इस विशिष्ट डिजिटल पहल का उद्घाटन तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक (एनपीएम और एसपीपी) आरके बिसारे ने किया. उल्लेखनीय है कि यह पहल पूरे सेल में अपनी तरह की पहली पहल है. सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के दूरदर्शी निर्देश से प्रेरित, इस अभिनव परियोजना में अत्याधुनिक 2 फीटx 4 फीट डिजिटल डिस्प्ले की स्थापना शामिल थी. डिजिटलीकृत एसओपी और एसएमपी प्रणाली महत्वपूर्ण परिचालन और अनुरक्षण दिशानिर्देशों तक त्वरित और आसान पहुंच प्रदान करेगी, जिससे कार्यस्थल की सुरक्षा, दक्षता और प्रक्रिया विश्वसनीयता में वृद्धि होगी. इस परियोजना के संपूर्ण कार्यान्वयन कार्य का समन्वय महाप्रबंधक (एनपीएम) नीलमणि महापात्रा ने किया, जिनके समर्पित प्रयासों ने इसके सुचारू और सफल कार्यान्वयन में योगदान दिया. यह पहल आरएसपी की डिजिटल परिवर्तन यात्रा में एक और कदम है.
आरएसपी के जन स्वास्थ्य विभाग ने पूजा पंडालों में चलाया सफाई अभियान
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के जन स्वास्थ्य विभाग ने त्योहारों के समापन के बाद, स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए इस्पात टाउनशिप के विभिन्न पूजा पंडालों में बड़े पैमाने पर पूजा के बाद सफाई अभियान शुरू किया है. सेक्टर-16 स्थित पूजा मैदान में मुख्य महाप्रबंधक (टाउन इंजीनियरिंग एवं बागवानी) बीके जोजो ने इस सफाई अभियान का नेतृत्व किया. महाप्रबंधक (टाउन इंजीनियरिंग) एच पटनायक, महाप्रबंधक (टाउन इंजीनियरिंग-सिविल) एस नायक तथा संयंत्र एवं टाउनशिप के कई वरिष्ठ अधिकारी मैदान की सफाई के अभियान में शामिल हुए. त्योहारों के मौसम के दौरान, पूजा पंडालों के आसपास के कई इलाके प्लास्टिक कचरे और अन्य प्रदूषकों से अटे पड़े थे. इस समस्या से निपटने के लिए, सेक्टर 1, 2, 4, 5, 6, 8, 9, 13, 14, 15, 17, 18, 19 सहित कई पूजा पंडालों के बाहरी क्षेत्रों की सफाई पहले ही की जा चुकी है, जबकि अन्य की सफाई जल्द ही की जायेगी. यह पूरा अभियान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (टाउन इंजीनियरिंग-जन स्वास्थ्य) डॉ दीपा लवंगारे और सहायक प्रबंधक (टाउन इंजीनियरिंग-जन स्वास्थ्य) रसानंद प्रधान द्वारा आरएसपी के नगर अभियांत्रिकी विभाग के समन्वय में चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

