Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के मटेरियल्स रिकवरी विभाग (एमआरडी) ने एक सप्ताह के भीतर स्लैग प्रेषण में दो ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल करके परिचालन उत्कृष्टता के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता को एक बार फिर प्रदर्शित किया है, जिससे दक्षता, समन्वय और टीम भावना के नये मानदंड स्थापित हुए हैं.
एमआरडी टीम इस प्रदर्शन को बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध
विभाग ने तीन जनवरी को एक ही दिन में 7518.12 टन स्लैग की रिकॉर्ड तोड़ डिलीवरी की. इसी गति को बरकरार रखते हुए, एमआरडी टीम ने सात जनवरी, 2026 को एक और उपलब्धि हासिल की और एक ही दिन में अब तक की सबसे अधिक 277 ट्रिप और 7981.58 टन स्लैग की डिलीवरी की. ये उपलब्धियां चुनौतीपूर्ण परिचालन परिस्थितियों में भी एमआरडी टीम की तन्यकता, अनुकूलन क्षमता और मजबूत निष्पादन को दर्शाती हैं. वरिष्ठ अधिकारियों और विभाग के नेतृत्व से मिले निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन ने टीम को हर दिन अपनी सीमाओं को पार करने और उच्च लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. एमआरडी टीम इस प्रदर्शन को बनाये रखने और राउरकेला इस्पात संयंत्र की समग्र सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है.
आरएसपी के सामग्री प्रबंधन विभाग के 15 कर्मियों को मिला सेल शाबाश पुरस्कार
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सम्मेलन कक्ष में सामग्री प्रबंधन विभाग के कर्मियों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए एक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार ने समारोह की अध्यक्षता की और मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) टी विनोद और महाप्रबंधक प्रभारी (विपणन) अजय शुक्ला के साथ मिलकर सेल शाबाश योजना के तहत सामग्री प्रबंधन विभाग के 15 कर्मियों को उनके संबंधित क्षेत्रों में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किये. पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए अनिल कुमार ने विभागीय और संगठनात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रति उनके समर्पण, व्यावसायिकता और प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने सामग्री प्रबंधन कार्य को सुदृढ़ करने और संगठन के समग्र विकास में योगदान देने के लिए टीम वर्क, नवाचार और जवाबदेही के महत्व पर बल दिया. उल्लेखनीय है कि, श्रेणी-1 के अंतर्गत कुल 11 कर्मचारियों को पुरस्कार प्राप्त हुए. श्रेणी-2 पुरस्कार के प्राप्तकर्ताओं में महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) एंसेलम ओमडेन नामचू, वरिष्ठ प्रबंधक (स्टोर) मनीष कुमार धाकड़, उप प्रबंधक (विपणन) अक्षय कुमार सेठी और उपप्रबंधक (क्रय) तपन कुमार नायक शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

