21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आरएसपी के एसएसएम विभाग की टीम ने क्लैरिफायर यूनिट को किया पुनर्जीवित, ऑयल स्किमर मशीन को स्वदेशी से बदला

Rourkela News: आरएसपी के एसएसएम विभाग ने घरेलू संसाधनों का उपयोग कर महत्वपूर्ण मशीनरी का पुनरुद्धार किया है. इससे कंपनी को भारी बचत हुई है.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सिलिकॉन स्टील मिल (एसएसएम) विभाग ने महत्वपूर्ण मशीनरी को पुनर्जीवित करने के लिए प्रमुख इन-हाउस पहल को सफलतापूर्वक शुरू किया है, जिससे लागत में काफी बचत हुई है और पर्यावरणीय स्थिरता में वृद्धि हुई है. विभाग के कर्मीसमूह के प्रयास से क्लैरिफायर यूनिट को सफलतापूर्वक पुनर्जीवित किया गया और एसिड ट्रीटमेंट प्लांट (एटीपी) के अपशिष्ट जल उपचार सुविधा में एक नयी स्वदेशी ऑयल स्किमर मशीन भी स्थापित की गयी. अपनी स्थापना के बाद पहली बार, क्लैरिफायर यूनिट के ड्राइव मैकेनिज्म का घरेलू संसाधनों का उपयोग करके पूर्ण ओवरहाल किया गया.

विदेशी उपकरणों पर निर्भरता को किया कम

यह पहल एसएसएम, डिजाइन, आरएसएम, स्ट्रक्चरल एवं फेब्रिकेशन शॉप और मैकेनिकल शॉप सहित कई संबंधित विभागों के सामूहिक प्रयासों से पूरी की जा सकी. क्लेरिफायर यूनिट की सफल बहाली बेहतर परिचालन दक्षता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके अलावा पुरानी ऑयल स्किमर मशीन, जो मूल रूप से आयात की गयी थी और संयंत्र के स्थापना के बाद से अब तक चालू थी, उसके स्पेयर पार्ट्स और तकनीकी ड्राइंग की अनुपलब्धता के कारण अपूरणीय समस्याएं विकसित हो गयी थीं. समस्या का समाधान करने के लिए विभाग की समर्पित टीम ने इसे स्वदेशी तेल स्किमर मशीन से बदल दिया, जो अब संतोषजनक रूप से चल रही है. यह कदम विदेशी उपकरणों पर निर्भरता को कम करता है और संयंत्र के रखरखाव में आत्मनिर्भरता को मजबूत करता है.

दोनों पुनर्जीवित मशीनों का हुआ उद्घाटन

इस पहल का सफल क्रियान्वयन एसएसएम के प्रमुख कर्मियों के ठोस प्रयासों से संभव हो पाया, जिसमें महाप्रबंधक (एसएसएम-मैकेनिकल) देवजीत बनर्जी, सहायक महाप्रबंधक (एसएसएम-मैकेनिकल) एमआर पंडा, वरिष्ठ प्रबंधक (एसएसएम-मैकेनिकल) केसी जेना और वरिष्ठ प्रबंधक (एसएसएम-मैकेनिकल) पीके पासवान शामिल थे. महाप्रबंधक प्रभारी (एसएसएम) सीआर मिश्रा के नेतृत्व में दोनों परियोजनाओं को पूरा करने में उनके समर्पण और तकनीकी विशेषज्ञता महत्वपूर्ण थी. दोनों पुनर्जीवित मशीनों का उद्घाटन मिश्रा ने हाल ही में वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में विभाग में आयोजित एक समारोह में किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें