Rourkela News: राउरकेला पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात से प्रेरित होकर ‘फिट इंडिया साइकिल ड्राइव’ रविवार को शुरू किया. जिसमें मोटापे से निबटने के लिए दैनिक व्यायाम को बढ़ावा दिया गया. डीआइजी बृजेश कुमार राय और राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया. बताया गया कि प्रधानमंत्री के स्वस्थ राष्ट्र के दृष्टिकोण को अपनाते हुए राउरकेला पुलिस ने रविवार को ‘फिट इंडिया साइकिल ड्राइव’ का शुभारंभ किया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.
दैनिक व्यायाम और फिटनेस के प्रति जागरुकता को बढ़ावा देना है उद्देश्य
प्रधानमंत्री के मन की बात संदेश ‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’ से प्रेरित इस अभियान का उद्देश्य बल और समुदायों के बीच दैनिक व्यायाम और फिटनेस के प्रति जागरुकता को बढ़ावा देना है. इसे लेकर साइकिल रैली राउरकेला एसपी कार्यालय से शुरू हुई, जो बिरसा मुंडा चौक से होकर एसपी कार्यालय लौटी. इस रैली में फिटनेस और स्वस्थ जीवन का संदेश दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल और आम जनता दोनों को साइकिल चलाने और नियमित व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है.
राउरकेला, क्योंझर और सुंदरगढ़ पुलिस जारी रखेगी अभियान
डीआइजी (पश्चिमी रेंज) बृजेश कुमार राय ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री देश भर में तेजी से फैल रहे मोटापे को लेकर चिंतित हैं. इसलिए हमने राउरकेला एसपी के नेतृत्व में ‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’ अभियान शुरू किया है. हमें उम्मीद है कि यह अभियान सभी को फिट रखने में मदद करेगा. हम भविष्य में भी राउरकेला, क्योंझर और सुंदरगढ़ में हर पुलिस अधिकारी को फिट रखने के लिए इसे जारी रखने की कोशिश करेंगे. अन्य एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राउरकेला पुलिस जिले के प्रत्येक कर्मी ने इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया और वे बहुत खुश थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

