Rourkela News: गणेशोत्सव के साथ शहर में फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है. आगामी दिनों में दुर्गापूजा, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, दिवाली, काली पूजा, छठ पूजा से लेकर विभिन्न धार्मिक आयोजन होने हैं. केंद्रीय पूजा समिति (सीपीसी) की देखरेख में दुर्गापूजा, लक्ष्मी पूजा व काली पूजा का आयोजन होता है. इस समिति के अध्यक्ष स्वयं राउरकेला के एडीएम होते हैं.
बन रहे मीम, लोगों को किया जा रहा सतर्क
दुर्गापूजा में अब चंद दिन ही बचे हैं, लेकिन शहरभर में सड़कों की हालत जर्जर है. अभी तक इनकी मरम्मत करने की दिशा में काेई पहल नहीं हुई है. जबकि राज्य की भाजपा की डबल इंजन सरकार के आवास एवं शहरी विकास (एचएंडयूडी) मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्रा शुक्रवार (पांच सितंबर) को पत्रकारों से बातचीत में दुर्गापूजा से पहले राज्यभर में सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दे चुके हैं. वैसे इस निर्देश का असर राउरकेला में रत्ती भर भी नजर नहीं आ रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं, यहां की सड़कों की बुरी हालत को लेकर सोशल मीडिया में मीम भी बनने लगी तथा यह संदेश दिया जाने लगे हैं कि ‘कृपया ध्यान दें, पूजा नजदीक है, स्मार्ट सिटी की सड़कें खराब हैं, पूजा घूमने के दौरान अपने जान-माल की सुरक्षा स्वयं करें’.
लगातार बारिश से शहर की सड़कें धुलीं, बनीं जानलेवा
विदित हो कि राउरकेला-बंडामुंडा सड़क की जर्जर हालत आये दिन प्रिंट मीडिया से लेकर सोशल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की सुर्खियां बटोरती रही हैं. अब पूजा से पूर्व एनएच विभाग की ओर से इसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. लेकिन राउरकेला में आगामी दुर्गापूजा को लेकर स्टील सिटी से लेकर स्मार्ट सिटी में पेड़ों की कटाई करने, स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है. हालांकि विगत दिनों हुई लगातार बारिश से शहर के अलग-अलग स्थानों पर कंक्रीट, मेटल निकलकर खतरनाक बन चुकी सड़कों की मरम्मत के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे आगामी पूजा के समय परिवार के साथ पूजा घूमने का आनंद लेनेवाले लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

