Rourkela News: अग्र बंधुओं के आराध्य देवता श्री 1008 महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर रविवार को शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा अमर भवन परिसर से निकलकर मधुसूदन चौक, मुख्य मार्ग, उदितनगर आंबेडकर चौक, पानपोष रोड होते हुए महाराजा अग्रसेन भवन पहुंची.
राउरकेला व रघुनाथपाली विधायक हुए शआमिल
इस शोभायात्रा में राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक एवं रघुनाथपाली विधायक दुर्गा तांती ने हिस्सा लेकर महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और पूजा अर्चना की. इसके बाद शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया. अपराह्न 3:00 बजे से निकली इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में अग्र समाज के पुरुष, महिलाएं व युवाओं ने शामिल होकर महाराजा अग्रसेन का गुणगान किया. शोभायात्रा में शामिल विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. पुणे से आये ढोल-नगाड़ा समेत संबलपुरी लोक नृत्य दुलदुली बजा की धुन पर युवा झूमते नजर आये.
सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों ने लगाया सेवा शिविर
इस शोभायात्रा के दौरान शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों की ओर से रास्ते में जलपान, शीतल पेय, अल्पाहार व मिठाई का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण गर्ग समेत अशोक अग्रवाल बरसुआं, महाराजा अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश बापोड़िया, राजस्थान परिषद के अध्यक्ष जुगल मारोठिया, हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सीताराम बरेलिया, सुदर्शन गोयल, हर्ष खदेड़िया, देवांश अग्रवाल, देबू गुप्ता, राजेश, नरेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, केदार केडिया, गोपाल बगड़िया, सुरेश केजरीवाल समेत अन्य गणमान्य लोग शोभायात्रा में शामिल थे.
यूनिटेक ने लगाया सेवा शिविर
अग्र समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. उदितनगर स्थित यूनिटेक ग्रुप के चेयरमैन नरेश आर्य की अगुवाई में सेवा शिविर लगाया गया. इस दाैरान शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा करने के साथ श्रद्धालुओं के बीच पानी की बोतलों का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

