Jharsuguda News: झारसुगुड़ा के आमलीपाली मैदान में युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि ‘चिप से लेकर शिप तक’ हर चीज में भारत आत्मनिर्भर हो. इसलिए पारादीप से लेकर झारसुगुडा तक एक विशाल औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी देश आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहता है, वो बड़े-बड़े जहाज निर्माण पर बल देता है. व्यापार हो, टेक्नॉलॉजी हो या फिर देश की सुरक्षा, शिप बिल्डिंग से हर जगह फायदा होता है. अपने जहाज होंगे, तो संकट के समय दुनिया के साथ आयात-निर्यात में रुकावट नहीं आयेगी.
शिप-बिल्डिंग के लिए 70 हजार करोड़ रुपए का पैकेज मंजूर किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने देश में बड़े-बड़े जहाज बनाने के लिए, शिप-बिल्डिंग के लिए 70 हजार करोड़ रुपए का पैकेज मंजूर किया है. इससे भारत में साढ़े चार लाख करोड़ रुपए का निवेश आयेगा. ये पैसा, स्टील, मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैन्युफेक्चरिंग से जुड़े अनेक छोटे, लघु-कुटीर ऐसे उद्योगों तक पहुंचने वाला है. इससे लाखों नयी नौकरियां बनेंगी, इसका लाभ हमारे ओडिशा को होगा, यहां की इंडस्ट्री, यहां के नौजवानों को इस रोजगार का लाभ फायदा होगा.
कलाकारों को किया प्रोत्साहित
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ युवा कलाकृतियां बनाकर लाये हैं, ओडिशा में कलाप्रेम विश्वविख्यात है, मैं आप सबकी भेंट स्वीकार करता हूं. आप अगर पीछे अपना नाम पता लिखेंगे, तो मेरी तरफ से चिट्ठी जरूर मिलेगी आपको. एक बच्चे की ओर इशारा किया. कहा- मैं आपकी कलाकृति को तैयार करने के लिए आप सब युवकों- युवतियों व छोटे-छोटे बालकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
ओड़िया बोलकर जीता दिल
प्रधानमंत्री ने मंच पर उपस्थित ओडिशा के राज्यपाल डॉ हरिबाबू कुंभपति, मुख्यमंत्री मोहनचरण मांझी, केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, डिप्टी सीएम प्रभाती परिडा, कनक वर्धन सिंह देव, सांसद बैजयंत पंडा, प्रदीप पुरोहित, भाजपा के अध्यक्ष मनमोहन सामल का अभिनंदन किया. उन्होंने ओडिया में कहा- ‘ऐठी उपोस्थितो समस्त मान्यगण्यो व्यक्ति मानंकू मोर जुहार’ आपके इस प्यार के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं.
ओडिशावासियों का जताया आभार
प्रधानमंत्री ने कहा कि डेढ़ साल पहले विधानसभा चुनाव में आप लोगों ने एक नये संकल्प के साथ आगे बढ़ने का प्रण लिया. ओडिशा में डबल इंजन की सरकार रफ्तार से आगे बढ़ने लगी है. आज फिर ओड़िसा व देश के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्टस का काम शुरू हुआ है. आज से बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी सर्विसेस लॉन्च हुई है. देश के अनेक राज्यों में आइआइटी के विस्तार का काम भी आज से शुरू हो रहा है. इसके अलावा, ओडिशा में शिक्षा, कौशल, और कनेक्टिविटी से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण भी हुआ है. बरहमपुर से सूरत के लिए आधुनिक अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी गयी है. सूरत के लिए सीधी रेल सेवा शुरू हुई है. विकास के इन सारे कार्यों के लिए आप सभी को बधाई देता हूं.
भाजपा सरकार गरीबों को समर्पित: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सेवा करने वाली है. हमारा जोर दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों को मूल सुविधाएं पहुंचाने पर है. यहां अंत्योदय गृह योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपने का मुझे अवसर मिला. हमारी सरकार अभी तक देश में चार करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्का घर दे चुकी है. ओडिशा में भी हजारों घर बनाने का काम तेजी से चल रहा है. आज भी 50 हज़ार परिवारों को नये घरों की स्वीकृति मिली है. पीएम जनमन योजना के तहत भी ओडिशा में आदिवासी परिवारों के लिए 40 हजार से अधिक घर स्वीकृत किये गये हैं.
ओडिशा में निवेश को दिया जा रहा है
बढ़ावा
प्रकृति ने ओडिशा को बहुत कुछ दिया है. वर्तमान दशक ओडिशा को समृद्धि की तरफ ले जाने वाला है. सरकार बड़े-बड़े प्रोजेक्ट ओडिशा में ला रही है. केंद्र सरकार ने हाल में ही ओडिशा के लिए दो सेमीकंडक्टर यूनिट की मंजूरी दी है. आज की दुनिया की लेटेस्ट टेक्नॉलोजी वाली इंडस्ट्री कभी असम में लग सकती है, कभी ओडिशा में लग सकती है, लेकिन यहां के नौजवानों का सामर्थ्य है कि आज ऐसी इंडस्ट्री आपके यहां आ रही है. चिप बनाने के लिए, ओडिशा में सेमीकंडक्टर पार्क भी बनने जा रहा है. वो दिन दूर नहीं जब, छोटी सी चिप, जो आपके फोन, टीवी, फ्रिज, कंप्यूटर, गाड़ी, ऐसी अनेक चीजों में अब चिप के बिना उस कोई भी उपकरण की जान ही नहीं रहती, वो अब हमारे ओडिशा में बनेगी. आज ओडिशा सहित पूरे देश में एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट पर निवेश किया जा रहा है. हम देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक को भी आधुनिक बना रहे हैं. इसके लिए मेरिट नाम से एक स्कीम लॉन्च की गयी है. इस स्कीम के तहत टेक्निकल एजुकेशन देने वाले संस्थानों पर हजारों करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
तेजी से विकास कर रहा है ओडिशा
प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा में आज छह वंदेभारत ट्रेनें चल रही हैं. साठ रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. झारसुगुड़ा का वीर सुरेंद्र साय एयरपोर्ट आज देश के कई प्रमुख शहरों से जुड़ चुका है. मिनरल्स और माइनिंग से अब ओडिशा को कहीं अधिक पैसा मिल रहा है. सुभद्रा योजना से भी ओडिशा की माताओं-बहनों को निरंतर सहायता मिल रही है. विकास का ये सिलसिला और तेज़ होगा. पीएम ने कहा कि अपने परिवार के हित में एक मां त्याग करने में हमेशा सबसे पहले रहती है, 17 सितंबर से विश्वकर्मा जयंती से, हर मां के उत्तम स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान देशभर में चल रहा है.अभी तक देश भर में आठ लाख से अधिक हेल्थ कैंप लगाए जा चुके हैं. इनमें अब तक 3 करोड़ से ज्यादा महिलाएं अपनी जांच करवा चुकी हैं. ओडिशा की माताएं-बहनें अपनी जांच जरूर करवायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

