Rourkela News: रेलनगरी बंडामुंडा से राउरकेला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है. इस मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों ने लोगों का सफर मुश्किल कर दिया है. आये दिन इस जर्जर सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़क जानलेवा साबित हो रही है. वहीं सड़क पर उड़ती धूल ने स्थानीय लोगों का जीना और भी कठिन बना दिया है. धूल के गुबार से जहां दृश्यता कम हो जाती है, वहीं इससे स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ रहा है.
खांसी, जुकाम, सांस की तकलीफ जैसी समस्याएं बढ़ेंगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनभर धूल के कारण खांसी, जुकाम, सांस की तकलीफ जैसी समस्याएं बढ़ने की संभावना है. छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह धूल विशेष रूप से खतरनाक साबित हो रही है. आसपास के लोगों का आरोप है कि लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक जिम्मेदार विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. बरसात में सड़क पर बने गड्ढे और गहरे हो गये हैं. वहीं अब शुष्क मौसम में धूल ने परेशानी को दोगुना कर दिया है. दैनिक आवागमन करने वाले लोग बताते हैं कि सड़क की इस दुर्दशा के कारण समय पर गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है. ट्रक और भारी वाहनों के गुजरने से धूल का गुबार और बढ़ जाता है, जिससे सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं रहता. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत और धूल से निपटने के लिए ठोस इंतजाम नहीं किये गये, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
प्रशासन दे ध्यान, वरना स्थिति होगी विकरालबंडामुंडा बी सेक्टर, नेपाली बस्ती निवासी कुणाल थापा ने कहा कि बंडामुंडा-राउरकेला मुख्य सड़क की हालत इतनी खराब हो गयी है कि हर दिन दुर्घटनाओं का डर बना रहता है. सड़क से जब बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं, तो धूल का गुबार छा जाता है और सामने से आ रही गाड़ी तक नजर नहीं आती. स्थानीय लोग रोज इसी सड़क से आना-जाना करते हैं. धूल कभी-कभी आंख में भी चली जाती है. जिससे दुर्घटनाएं होने की आशंका रहती है. बंडामुंडा सी सेक्टर निवासी मनोज कुमार नायक ने कहा कि जब बड़े वाहन गुजरने के दौरान मुख्य सड़क से धूल उड़ती है. बड़े वाहनों के पीछे चलना मुश्किल हो जाता है. तिलकानगर निवासी रघु भूमिज ने कहा कि बंडामुंडा-राउरकेला मुख्य सड़क की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है. प्रशासन को जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

