Jharsuguda News: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए हरगोविंद दास और चंदन दास (पिता-पुत्र ) की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने झारसुगुड़ा से गिरफ्तार किया है. झारसुगुड़ा एसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने दोनों आरोपी सैफीउल हक और बानी इसरायल को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के क्रम में आरोपियों ने हथियार से पुलिस पर हमला करने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दोनों को दबोचा. उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है.
छह संदिग्धों को भी पकड़ा
पुलिस ने मुर्शिदाबाद में हुए समूह हिंसा के मामले में छह संदिग्धों को भी दबोचा है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इन सभी का लिंक मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में शामिल होने से है. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी भागकर यहां आये थे.
पश्चिम बंगाल पुलिस से मिली थी सूचना
इस बारे में आइजी हिमांशु लाल ने बताया कि झारसुगुड़ा पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों और हिंसा के संदिग्धों को पकड़ा है. हमें पश्चिम बंगाल पुलिस से सूचना मिली थी कि वारदात के आरोपी के यहां होने की सूचना है. जिसके बाद झारसुगुड़ा पुलिस के नेतृत्व में बनी टीम ने पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया.
13 अप्रैल को हुई थी गरगोविंद और चंदन दास की हत्या
गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद के समशेरगंज थाना में 13 अप्रैल को दर्ज हुए हरगोविंद दास(72) और चंदन दास(40) की हत्या के मामले में जांच करते हुए पश्चिम बंगाल के एसटीएफ को सूचना मिली कि ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के बनहरपाली थाना क्षेत्र में आरोपी छिपे हैं. लिहाजा पश्चिम बंगाल पुलिस ने ओडिशा पुलिस के साथ सूचना साझा की. जिसके बाद रविवार को अभियान चलाकर इनकी तलाशी शुरू की गयी. अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के बाद दोनों को पुलिस ने पकड़ा. लेकिन आरोपियों ने अपनी पिस्तौल से पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश की. जवाब में पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग कर दोनों को दबोच लिया.
इन संदिग्धों को दबोचा गया
1. बाबूल शेख (24) – समशेरगंज, मुर्शिदाबाद2. अब्दुल खलेक (24) -समशेरगंज, मुर्शिदाबाद3. सबा करीम (25)- रतनपुर, समशेरगंज, मुर्शिदाबाद4. रॉनी शेख (23) -समशेरगंज,मुर्शिदाबाद5. मनारुल शेख (54) -समशेरगंज, मुर्शिदाबाद6. अजफरुल शेख (21)-समशेरगंज, मुर्शिदाबादडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

