Bhubaneswar News : 77वें गणतंत्र दिवस पर परेड में शामिल होंगे 54 दस्ते व 12 झांकियां

महात्मा गांधी मार्ग पर दिखेगी ओडिशा की कला व संस्कृति की विरासत
Bhubaneswar News : 77वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शनिवार को लोअर पीएमजी में फुल-ड्रेस रिहर्सल हुई. महात्मा गांधी मार्ग पर परेड के दौरान सभी दस्तों के बीच फुल-ड्रेस रिहर्सल की गयी. इस साल परेड में 54 दस्ते शामिल होंगे, जिनमें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), ओडिशा इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (ओआइएसएफ), होम गार्ड्स और सिविल डिफेंस यूनिट्स जैसी अलग-अलग वर्दी वाली सेवाओं के जवान शामिल हैं. कई सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों के छात्र भी इसमें हिस्सा लेंगे. विजुअल अपील को बढ़ाने के लिए परेड के दौरान 12 डिपार्टमेंटल झांकियां दिखायी जायेंगी, जिनमें अलग-अलग सरकारी विभागों की मुख्य उपलब्धियों, कल्याणकारी पहलों और विकास के पड़ावों को दिखाया जायेगा. राज्य के अलग-अलग जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले पांच लोक नृत्य और लोक कला समूहों की प्रस्तुतित से सांस्कृतिक समृद्धि दिखेगी. इस प्रोग्राम में डेयरडेविल टीमों और स्केटिंग ग्रुप्स की ओर से कौशल प्रदर्शन भी शामिल होंगे. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि समारोहों को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए व्यापक सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




