Rourkela News : 14 दिनों बाद सड़क मार्ग से भुवनेश्वर रवाना हुआ नौ सीटर दुर्घटनाग्रस्त विमान
24 Jan, 2026 10:26 pm
विज्ञापन

अबतक एक यात्री की इलाज के दौरान हो चुकी है मौत जबकि दोनों पायलट स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं
विज्ञापन
Rourkela News : 14 दिनों तक पुलिस की कड़ी निगरानी में रहने के बाद अंतत: दुर्घटनाग्रस्त नौ सीटर विमान को शनिवार को भुवनेश्वर भेज दिया गया. सड़क मार्ग से विमान को भुवनेश्वर ले जाया गया. इससे पहले विमान को डिसमेंटल करने का काम पिछले चार दिनों से चल रहा था. इंजीनियरों की टीम ने विमान को डिसमेंटल करने के बाद शनिवार को क्रेन की सहायता से ट्रेलर में विमान को लादा और एनएच-143 से भुवनेश्वर के लिए रवाना कर दिया. साथ में विशषेज्ञों की टीम भी मौजूद है.
10 जनवरी को हुई थी फोर्स लैडिंग:
नौ सीटर सेसना विमान, फ्लाइट नंबर सी-208 10 जनवरी को राउरकेला एयरपोर्ट में लैंड करने से पहले ही तकनीकी खराबी के कारण जोल्डा के कंसर गांव में फोर्स लैंडिंग को मजबूर हुई थी. जोल्डा सी ब्लॉक से आगे कंसर के पास हवा में लहराते हुए एक खेत में यह विमान क्रैश हो गया था. हादसा दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच हुआ था. विमान में सवार क्रू मेंबर सहित सभी यात्रियों को गंभीर चोट लगी थी.क्षतिग्रस्त पड़ा था विमान:
हादसे में विमान का अगला हिस्सा और दायां पंख पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये थे. इसके अलावा, लैंडिंग गियर में से एक, पहिया भी क्रैश के बाद टूटकर गिर गया था. जिसके बाद 14 दिनों तक विमान घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. डीजीसीए से लेकर अलग-अलग जांच एजेंसियों ने पहुंचकर हादसे की जांच की थी. जांच पूरी होने के बाद विमान को डिसमेंटल करने का काम शुरु किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




