20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रापड़ा में तैनात जेई वित्तीय अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार

केंद्रापड़ाके पट्टामुंडई ब्लॉक में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (जेई) रत्नेश कुमार पांडेय को सरकारी धन के गबन और वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

-ओडिशा विजिलेंस ने की कार्रवाई

भुवनेश्वर. ओडिशा विजिलेंस ने मंगलवार को केंद्रापड़ा जिले के पट्टामुंडई ब्लॉक में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (जेई) रत्नेश कुमार पांडेय को सरकारी धन के गबन और वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. ओडिशा विजिलेंस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को पांडेय को वित्तीय वर्ष 2023–24 के दौरान पट्टामुंडई ब्लॉक में स्ट्रीट लाइटों के विद्युतीकरण परियोजना के तहत स्वीकृत कार्य को निष्पादित किए बिना सरकारी धन की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. विजिलेंस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने ग्राम पंचायत विकास निधि (जीपी डेवलपमेंटल फंड) की राशि का दुरुपयोग कर उसे अपने व्यक्तिगत बैंक खाते में स्थानांतरित किया. विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब तक ₹9.70 लाख की राशि उसके व्यक्तिगत खातों में स्थानांतरण के साक्ष्य मिले हैं. मामले में आगे की जांच जारी है. इस संबंध में ओडिशा विजिलेंस ने कटक विजिलेंस थाना मामला संख्या 35/2025 दर्ज किया है. आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 2018 की धारा 13(2) सहपठित 13(1)(a) एवं 12 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 409 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी जेई रत्नेश कुमार पांडेय को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कटक स्थित विशेष न्यायाधीश (विजिलेंस) की अदालत में पेश किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel