29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कांटाबांजी से भी लड़ेंगे चुनाव, बीजद ने बढ़ाई कांग्रेस के सलूजा की मुश्किलें

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस उम्मीदवार संतोष सिंह सलूजा की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं. बीजद नेता खुद कांटाबांजी से लड़ेंगे.

बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गंजाम जिले में अपनी पारंपरिक हिंजिली सीट के साथ-साथ पश्चिमी ओडिशा के बलांगीर जिले की कांटाबांजी विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे.

बीजद ने विधानसभा चुनावों के लिए जारी की पांचवीं सूची

मुख्यमंत्री पटनायक ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी करते हुए इस बारे में घोषणा की. नवीन पटनायक ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भी दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने पश्चिमी ओडिशा के बरगढ़ जिले की हिंजिली और बीजेपुर दोनों सीटों से जीत हासिल की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने बीजेपुर से इस्तीफा दे दिया और हिंजिली सीट बरकरार रखी थी.

नवीन पटनायक ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट, इसमें 6 महिला

पटनायक द्वारा जारी की गयी नौ उम्मीदवारों की सूची में छह महिलाएं और चार दलबदलू उम्मीदवार शामिल हैं. बीजद ने चार मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है, जिसमें चित्रकोंडा से पूर्ण चंद्र बाका, कुचिंडा से किशोर चंद्र नाइक, अनुगूल से रजनीकांत सिंह और निमापाड़ा से समीर रंजन दाश शामिल हैं.

4 दलबदलू को बीजद ने बनाया अपना उम्मीदवार

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने इस विधानसभा चुनाव में चार दलबदलुओं को बीजद का उम्मीदवार बनाया है, जिसमें देवगढ़ से अरुंधति देवी, निमापाड़ा से दिलीप कुमार नायक, कुचिंडा से राजेंद्र कुमार छत्रिया और चित्रकोंडा से लक्ष्मीप्रिया नायक शामिल हैं. बीजद की सूची में जिन महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है उनमें लक्ष्मीप्रिया नायक (चित्रकोंडा), बरसा सिंह बरिहा (पदमपुर), अरुंधति देवी (देवगढ़), संजुक्ता सिंह (अनुगूल), सुलखंसा गीतांजलि देवी (सामाखेमुंडी) और डॉ इंदिरा नंदा (जयपुर) शामिल हैं.

रजनीकांत सिंह का टिकट कटा, पत्नी लड़ेगी चुनाव

बीजद ने अनुगूल विधायक रजनीकांत सिंह का टिकट काटते हुए उनकी पत्नी संजुक्ता सिंह को उसी सीट से उम्मीदवार बनाया है. पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक रबी नंदा को भी टिकट नहीं मिला है. उनके स्थान पर उनकी पत्नी डॉ इंदिरा नंदा को कोरापुट जिले की जयपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. पटनायक ने सनाखेमुंडी विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक नंदिनी देवी की बेटी एस गीतांजलि देवी को टिकट दिया है.

147 में 126 सीट पर बीजद ने उतारे अपने उम्मीदवार

बीजद अध्यक्ष ने दो नेताओं की सीट भी बदली है. रेढ़ाखोल विधायक रोहित पुजारी को संबलपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है, तो प्रसन्न आचार्य रेढ़ाखोल से चुनाव लड़ेंगे. बीजद ने अब तक ओडिशा की कुल 147 विधानसभा सीटों में से 126 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं.

कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सलूजा की मुश्किलें बढ़ीं

बीजद मुखिया नवीन पटनायक के इस बार हिंजिली के साथ-साथ कांटाबांजी से चुनाव लड़ने का निर्णय लेने से कांग्रेस के विधायक संतोष सिंह सलूजा और भाजपा के प्रत्याशी लक्ष्मण बाग की मुश्किलें बढ़ गयीं हैं. वर्ष 2019 के चुनाव के परिणामों पर नजर डालें, तो कांग्रेस प्रत्याशी संतोष सिंह सलूजा ने यहां भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण बाग को केवल 118 मतों से पराजित किया था.

संतोष सिंह सलूजा को मिले थे इतने वोट

संतोष सिंह सलूजा को पिछले चुनाव में 64 हजार 246 मत मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण बाग को 64 हजार 118 वोट मिले थे. कांटे की टक्कर में कांग्रेस ने यह सीट हथिया ली थी. बीजद प्रत्याशी अजय दास को 54 हजार 527 वोट हासिल हुए थे.

Also Read : बीजद ने बनाई घोषणा पत्र समिति, ‘नया ओडिशा, सशक्त ओडिशा’ के लिए नवीन पटनायक ने जनता से मांगी सलाह

Also Read : बीजद के प्रदेश सचिव अजय नायक भाजपा में हुए शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें