Sambalpur News: बीजू जनता दल ने नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत बंजारी देवी मंदिर से शुक्रवार को की. पार्टी की उम्मीदवार स्नेहांगिनी छुरिया ने मां बंजारी देवी से आशीर्वाद लिया और नुआपाड़ा की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
डबल इंजन सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में विफल : स्नेहांगिनी छुरिया
इस अवसर पर आयोजित सभा में छुरिया ने कहा कि नुआपाड़ा के समग्र विकास के लिए उनका अभियान शुरू हो रहा है. उन्होंने भाजपा सरकार पर नुआपाड़ा में डबल विनाश करने का आरोप लगाया और कहा कि यह सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में विफल रही है. पार्टी नेताओं ने भाजपा सरकार की अक्षमता और असंवेदनशीलता की आलोचना की और कहा कि नुआपाड़ा के लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं. बैठक में अबनी रंजन जोशी, अधिराज मोहन पाणिग्रही, मनोरमा मोहंती, मनोज मिश्रा और भानु प्रताप सिंह माझी ने मुख्य भाषण दिया और छुरिया की जीत के लिए समर्थन मांगा. इस अवसर पर देवी प्रसाद मिश्र, प्रताप जेना, निरंजन बीसी, मनोहर रणधारी और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. बीजद ने नुआपाड़ा के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहरायी और कहा कि जिले का भविष्य नवीन पटनायक के प्रगतिशील शासन में निहित है.
माकपा की ओडिशा इकाई ने कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन किया
माकपा की ओडिशा इकाई ने शुक्रवार को नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार घासीराम माझी को अपना समर्थन दिया है. वामपंथी पार्टी ने कहा कि धर्म के आधार पर राजनीति करने वालों और समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने वालों को हराया जाना चाहिए. माकपा ने कहा कि यह उपचुनाव महज उम्मीदवारों के बीच मुकाबला नहीं है, बल्कि यह संविधान, धर्मनिरपेक्षता और सभी समुदायों के लोकतांत्रिक अधिकारों के भविष्य पर जनमत संग्रह है. पार्टी की प्रदेश इकाई के सचिव सुरेश चंद्र पाणिग्रही ने एक बयान में कहा कि इसलिए, माकपा ओडिशा प्रदेश कमेटी नुआपाड़ा के लोगों, सभी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों, मजदूरों, किसानों, युवाओं, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और सभी जागरूक नागरिकों से आह्वान करती है कि वे एकजुट होकर कांग्रेस उम्मीदवार को वोट दें, ताकि भाजपा की सांप्रदायिक और हिंदुत्ववादी राजनीति को अलग-थलग किया जा सके एवं हराया जा सके. पाणिग्रही ने आरोप लगाया कि डबल इंजन वाली भाजपा सरकार के तहत ओडिशा में सांप्रदायिक हिंसा, सामाजिक घृणा, दलितों पर अत्याचार, आदिवासियों का विस्थापन और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि देखी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

