10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: राउरकेला के देवी मंदिरों में शारदीय नवरात्र पर धार्मिक अनुष्ठान शुरू

Rourkela News: शहर के देवी मंदिरों में शारदीय नवरात्र पर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा हो रही है. विजया दशमी दो अक्तूबर को है.

Rourkela News: राउरकेला शहर में शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. शहर के देवी मंदिरों में सोमवार से धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जा रहे हैं. गोपबंधुपाली के पास दुर्गापुर पहाड़ी पर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर, सेक्टर-6 दुर्गापुर पहाड़ी पर स्थित मां तारा-तारिणी मंदिर, पानपोष रोड तारिणी मंदिर, सेक्टर-16 तारिणी मंदिर, उदितनगर सिंहासिनी मंदिर और बसंती कॉलोनी के दुर्गापुर पहाड़ी मां दुर्गा मंदिर, हनुमान वाटिका में माता के अलग-अलग मंदिरों में नवरात्र की पूजा की जा रही है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर स्थित माता के मंदिरों में भी नवरात्र की पूजा की जा रही है.

देवी के नौ रूपों की होती है पूजा

शारदीय नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है, जिनमें शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री शामिल हैं. 22 सितंबर से आरंभ नवरात्र का समापन 2 अक्तूबर को विजयादशमी के दिन होगा. शारदीय नवरात्र के दौरान भक्त व्रत रखने के साथ-साथ पूजा-अर्चना करते हुए सभी नियमों का पालन करते हैं. शहर के विभिन्न मंदिरों में शारदीय नवरात्र की पूजा और अनुष्ठान उत्साह के वातावरण में आयोजित किये जा रहे हैं. मां दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

गोपबंधुपाली में निकली भव्य कलशयात्रा

शारदीय नवरात्र महोत्सव पर मां दुर्गा और मां गायत्री की पूजा के उद्देश्य से गोपबंधुपाली में चौथे वर्ष भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया. जीआरपी बैरक शिव मंदिर में कलशों की पूजा के बाद गोपबंधुपाली इलाके का भ्रमण किया. 22 सितंबर से एक अक्तूबर तक गोपबंधुपाली के यंग क्लब घर में नवरात्र महोत्सव में मां दुर्गा की पूजा ओर गायत्री यज्ञ किया जायेगा. 28 सितंबर रविवार को षष्ठी की शाम में दीपदान यज्ञ कराया जायेगा. एक अक्तूबर को प्रातः 8:00 बजे से नवरात्र महोत्सव की पूर्णाहुति पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ मां दुर्गा के नाम विशेष आहुति देकर संपन्न होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel