11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : आरएसपी के कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने काम करने का बेहतर तरीका सीखा

Rourkela News : आरएसपी में राष्ट्रीय कर्मयोगी वृहद जन सेवा कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें कर्मियों ने कामकाज का बेहतर तरीका सीखा.

Rourkela News : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) कर्मचारियों के लिए क्षमता निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हुए राष्ट्रीय कर्मयोगी वृहद जन सेवा कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आयोजन कर रहा है. इस व्यापक अभ्यास के तहत मास्टर प्रशिक्षक अंतिम प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं.

प्रशिक्षण कार्यक्रमों के चार चरण आयोजित हुए

ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के चार चरण आयोजित किये गये. मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) पीके साहू कार्यक्रमों के सभी उद्घाटन सत्रों में उपस्थित थे. राष्ट्रीय कर्मयोगी वृहद जन सेवा कार्यक्रम के पहले चरण में पूरे संयंत्र से 26 कर्मचारियों ने भाग लिया. वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन- ज्ञानार्जन एवं विकास) अन्नपूर्णा बेहरा और प्रबंधक (एसपीपी) शम्स गजाली, सत्र के सूत्रधार थे. इसी प्रकार, दूसरे सत्र में 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सहायक महाप्रबंधक (सीपी-2) बाबुला नाहक और सहायक प्रबंधक (अग्निशमन सेवा) विनय महाजन सत्र के सूत्रधार थे. मास्टर ट्रेनर अन्नपूर्णा बेहरा और सहायक प्रबंधक (आरसीएल) राजलक्ष्मी आचार्य द्वारा संचालित तीसरे सत्र में 62 प्रतिभागियों ने भाग लिया. उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन- ज्ञानार्जन एवं विकास) केके जायसवाल और उप महाप्रबंधक (सीएंडआइटी) वीपी आर्य चौथे सत्र में मास्टर ट्रेनर थे, जिसमें 58 प्रतिभागियों ने भाग लिया. यह उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम ने पेडगॉग एप का उपयोग करके इंटरैक्टिव शिक्षण विधियों को अपनाया, जो कर्मचारियों के काम के संदर्भ के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं. सत्रों में स्थितिजन्य अभ्यास शामिल थे, जहां प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से अपने कामकाज को बेहतर बनाने और काम करने के कर्मयोगी तरीके को अपनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया एक विस्तृत टीम डिजाइन अभ्यास भी आयोजित किया गया, जिससे प्रतिभागियों को अपनी वर्तमान भूमिकाओं पर विचार करने, अपने अनुभागों में अपने योगदान का आकलन करने तथा यह समझने में मदद मिली कि किस प्रकार उनके प्रयास संगठनात्मक उद्देश्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय विकास के बड़े लक्ष्यों के साथ संरेखित होते हैं.

आरएसपी एसएमएस-2 के 150 कर्मचारी शाबास योजना में सम्मानित

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के एसएम्एस-2 विभाग में सेल शाबाश योजना के अंतर्गत 150 से अधिक कार्मिकों को अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) के कॉन्फ्रेंस हॉल में 13, 14, 15 और 16 अक्तूबर, 2025 को आयोजित विशेष पुरस्कार समारोह में, एसएमएस-2 के अधिकारियों सहित 152 कार्मिकों को उत्पादन, गुणवत्ता और सुरक्षा के क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सेल शाबाश योजना के अंतर्गत सम्मानित किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) एमजी श्रीकांत ने समारोह की अध्यक्षता की और प्राप्तकर्ताओं को सेल शाबाश योजना की श्रेणी-1 के अंतर्गत प्रशंसा पत्र प्रदान किये. उन्होंने एसएमएस-2 (विद्युत) के इंजीनियरिंग सहायक, गौतम सेन को उनके अनुकरणीय प्रयासों के लिए कर्मवीर पुरस्कार भी प्रदान किया. इस अवसर पर एसएमएस-2 (संचालन) के महाप्रबंधक प्रभारी अजीत कुमार दास, एसएमएस-2 (यांत्रिक) के महाप्रबंधक प्रभारी सत्यावादी महापात्रा, एसएमएस-2 (विद्युत) के महाप्रबंधक प्रभारी प्रेमेंद्र प्रणय और एसएमएस-2 विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. समारोह का संचालन एसएमएस-2 के वरिष्ठ प्रबंधक प्रशांत कुमार नायक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel