20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: पीएम के मार्गदर्शन में ओडिशा कर रहा प्रगति : माझी

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में आयोजित नमो युवा समावेश में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश व राज्य के विकास की उपलब्धियां गिनायीं.

Jharsuguda News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है. प्रधानमंत्री की मौजूदगी में झारसुगुड़ा में ‘नमो युवा समावेश’ में उद्घाटन भाषण देते हुए माझी ने कहा, ओडिशा के विकास पर आपका ध्यान हमेशा अटल रहा है. ओडिशा आपके ‘पूर्वोदय’ यानी पूर्वी भारत के उत्थान के दृष्टिकोण के केंद्र में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 में ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री सात बार राज्य का दौरा कर चुके हैं.

सुभद्रा योजना की पीएम ने की थी शुरुआत, महिलाएं हो रहीं सशक्त

मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर राज्य का दौरा किया था और महिलाओं के लिए ‘सुभद्रा योजना’ की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत अब एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को सालाना 10,000 रुपये की सहायता मिल रही है.माझी ने कहा कि मोदी जब भी ओडिशा आते हैं, राज्य के लोगों के लिए ढेरों तोहफे लेकर आते हैं. इस बार वह त्योहारों के मौसम में आए हैं, नवरात्र के दौरान. उन्होंने कहा कि आज कई परिवर्तनकारी परियोजनाओं की शुरुआत की गई है, जिनमें ब्रह्मपुर से सूरत तक नयी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, एक विश्व स्तरीय कौशल विकास परियोजना, एक नया सेमीकंडक्टर पार्क, गंजाम जिले में एक बंदरगाह-आधारित विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) और वंचित लोगों के लिए 50,000 अंत्योदय आवासों के वास्ते स्वीकृति आदेश जारी करना शामिल है. ये पहल ओडिशा की प्रगति की नींव को और मजबूत करेंगी.

वीर सुरेंद्र साय हवाई अड्डा बना पश्चिमी ओडिशा की प्रगति का आधार

माझी ने कहा कि आज, आपके (प्रधानमंत्री मोदी) सुधारों की बदौलत सबसे गरीब से लेकर सबसे अमीर तक, हर कोई पैसा बचा रहा है. ओडिशा के लोगों की तरफ से, मैं इसके लिए आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. माझी ने कहा कि आठ साल पहले, 22 सितंबर को प्रधानमंत्री ने झारसुगुड़ा में वीर सुरेंद्र साय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था. आज, इस हवाई अड्डे ने राज्य, खास तौर पर पश्चिमी ओडिशा की विकास यात्रा को महत्वपूर्ण गति प्रदान की है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ऐसी अन्य निर्णायक सैन्य कार्रवाइयों की तारीफ करते हुए माझी ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खींची गई ‘लक्ष्मण रेखा’ ने युवाओं के दिलों में नया उत्साह जगाया है. उन्होंने कहा कि आपके ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ दृष्टिकोण से प्रेरित होकर हम किसानों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण एवं सशक्तीकरण के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel