20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: आरएसपी में मॉक ड्रिल, मिश्रित गैस के रिसाव से लगी आग बुझाने और घायलों को बचाने का किया अभ्यास

Rourkela News: आरएसपी के एसएमएस-1 में आपातकालीन तैयारियों का जायजा लेने और कर्मियों की दक्षता बढ़ाने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित हुई.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 के कास्टर क्षेत्र के पायलट बर्नर, मिश्रित गैस लाइन पर पांच सितंबर, 2025 को अग्नि सुरक्षा पर एक मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक आयोजित की गयी. इस ड्रिल का उद्देश्य आपदा तैयारी और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र को सुदृढ़ करना था. यह अभ्यास एसएमएस-1 के मुख्य महाप्रबंधक बीएस कार्था की गहन देखरेख में किया गया.

आरएसपी के वैधानिक और आंतरिक सुरक्षा प्रोटोकॉल का एक हिस्सा थी मॉक ड्रिल

उप प्रबंधक (अग्निशमन सेवा) एसए ठाकोर और उप प्रबंधक (एसइडी) सीके साहू के नेतृत्व में अग्निशमन सेवा दल द्वारा ड्रिल के लिए सहायता और समन्वय प्रदान किया गया. इस अवसर पर एसएमएस-1 के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न कर्मचारी उपस्थित थे. यह मॉक ड्रिल आरएसपी के चल रहे वैधानिक और आंतरिक सुरक्षा प्रोटोकॉल का एक हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य इसकी ऑनसाइट आपदा प्रबंधन प्रणाली की दक्षता और तत्परता का परीक्षण करना था. मॉक ड्रिल का परिदृश्य मिश्रित गैस के बनावटी रिसाव, उसके बाद आग लगने और दो घायल व्यक्तियों के बचाव के इर्द-गिर्द घूमता था, जिससे अग्निशमन सेवा, व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र (ओएचएससी), ऊर्जा प्रबंधन विभाग (इएमडी), सुरक्षा इंजीनियरिंग और सीआइएसएफ सहित प्रमुख विभागों की समन्वित प्रतिक्रिया सक्रिय हो गयी. कई विभागों के प्रशिक्षित कर्मियों वाली तीन समर्पित टीमों बचाव, सहायक और लड़ाकू ने बनावटी आपात स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वास्तविक समय में कार्रवाई की.

प्रमुख मापदंडों का गंभीरता से मूल्यांकन किया गया

मॉक ड्रिल के दौरान प्रतिक्रिया समय, अंतर-एजेंसी समन्वय और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के पालन जैसे प्रमुख मापदंडों का गंभीरता से मूल्यांकन किया गया. औद्योगिक आपात स्थितियों का सामना करने में उच्च सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आरएसपी की रणनीतिक परिचालन इकाइयों में इस तरह के मॉक ड्रिल नियमित रूप से आयोजित किये जाते हैं. मॉक ड्रिल का समन्वयन एसएमएस-1 के डीएसओ एन बेहरा ने किया.

आरएसपी की हॉट स्ट्रिप मिल-2 में नया एकल दिवस रिकॉर्ड दर्ज

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 (एचएसएम-2) ने क्वॉइल भार के संदर्भ में अब तक का सर्वाधिक दैनिक उत्पादन दर्ज करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस इकाई ने 9444 टन वजन वाले 416 क्वॉइल रोल किये, जो 24 मार्च, 2025 को प्राप्त 9430 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पार कर गया. यह उपलब्धि एचएसएम-2 कर्मीसमूह के निर्बाध समन्वय और समर्पित प्रयासों के साथ-साथ पीपीसी, इएमडी, सीएंडआइटी, रिफ्रैक्टरीज, केंद्रीकृत विद्युत, केंद्रीकृत यांत्रिकी, डिजाइन, ट्रैफिक और कच्चा माल, विद्यु वितरण, आरसीएल, रोल शॉप, सामग्री प्रबंधन और इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन सहित कई प्रमुख विभागों के सहयोग से संभव हुई. टीम को बधाई देते हुए बोकारो इस्पात संयंत्र के अतिरिक्त प्रभार सहित आरएसपी के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने मिल के कर्मचारियों और संबंधित विभागों की उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना की तथा उन्हें भविष्य में और भी अधिक ऊंचाइयों को छूने के लिए इस गति को बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel