Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने पूरे क्षेत्र में तापमान में गिरावट के साथ, इंदिरा गांधी पार्क चिड़ियाघर में रखे गये वन्य जीवों के लिए सर्दियों की देखभाल की व्यवस्था को सक्रिय रूप से मजबूत किया है. चिड़ियाघर का प्रबंधन करने वाला आरएसपी का उद्यान-कृषि विभाग सभी 18 प्रजातियों के लगभग 200 जानवरों, पक्षियों और सरीसृपों के लिए ठंड के मौसम में सुरक्षित, तनाव-मुक्त और आरामदायक वातावरण सुनिश्चित करने में व्यापक उपाय लागू कर रहा है.
भालू, मकाउ, मोर और तेंदुए के बाड़ों में रूम हीटर लगाये गये
विभिन्न प्रजातियों की भिन्न तापीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभाग ने अलग-अलग बाड़ों में अनुकूलित व्यवस्थाएं की हैं. भालू, मकाउ, मोर और तेंदुए के बाड़ों में गर्म हवा देने वाले रूम हीटर लगाये गये हैं, ताकि इन संवेदनशील जीवों के लिए उपयुक्त तापमान बना रहे. जिन प्रजातियों को प्राकृतिक रूप से इंसुलेटेड विश्राम क्षेत्र की आवश्यकता होती है, जैसे कि अजगर और एमू, उनके बाड़ों में गर्मी बनाए रखने के लिए सूखे पुआल की बिछावन की व्यवस्था की गयी है. प्राइमेट और सरीसृप गृहों में ताप प्रदान करने वाली इनकैंडेसेंट बल्ब की व्यवस्था की गयी है, जो छोटे स्तनधारियों और शीत-रक्तीय प्रजातियों के लिए हल्की और स्थिर गर्माहट उपलब्ध कराती है.
हिरण शावकों के बाड़ों में जूट के बोरे का किया इस्तेमाल
नाजुक हिरण शावकों को ठंडी हवाओं से बचाने के लिए उनके बाड़ों में जूट के बोरे का इस्तेमाल किया गया है. मुख्य महाप्रबंधक (नगर अभियांत्रिकी एवं बागवानी) तथा महाप्रबंधक (बागवानी एवं प्रभारी जेडडीपी) के कुशल नेतृत्व में उद्यान-कृषि विभाग ने मौसमी प्रभाव के गंभीरता को भांपते हुए तेज, प्रजाति-विशेष कदम उठाकर सर्दियों में चिड़ियाघर के विविध वन्यजीवों के लिए बेहतर, सुरक्षित और स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है, ताकि कड़ाके के ठंड से सभी को बचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

