Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिले के रेंगाली थाना अंतर्गत अताबीरा गांव में इसी महीने की 10 तारीख की दोपहर को हुए हत्याकांड का उद्भेदन पुलिस ने किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी और बेलपहाड़ के एक स्वर्ण व्यवसायी को चोरी का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है. झारसुगुड़ा एसपी गुंडाला रेड्डी राघवेंद्र ने बताया कि दोनों तोअदालत में पेश किया गया है.
83 ग्राम सोना और आरोपी के पास से 42,000 रुपये नकद जब्त
एसपी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रेंगाली गांव के महादेव पात्रा (36) ने कर्ज लेकर घर बनाया था. लेकिन कर्ज नहीं चुका पाने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था. वह किसी भी तरह से पैसा पाने की योजना बना रहा था. 10 तारीख की दोपहर 12:30 बजे वह लोपामुद्रा साहू (76) के घर में उस समय घुसा, जब वह अकेली थी. उसने लोपामुद्रा से पैसे मांगे. मना करने पर उसने लोपामुद्रा का कंबल से गला घोंट दिया. लोपामुद्रा ने सोने के जो आभूषण पहने थे उसे लेने के साथ ही उसने अलमारी तोड़कर रुपये और सोने के गहने चुरा लिया और फरार हो गया. उसने चोरी का माल बेलपहाड़ के शुभजीत ज्वेलर को बेच दिया, जिसका मालिक राज कुमार राय ( 43) है. शनिवार को मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके बयान के आधार पर सोना दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से 83 ग्राम सोना और आरोपी के पास से 42,000 रुपये नकद जब्त किये. ब्रजराजनगर एसडीपीओ चिंतामणि प्रधान ने रेंगाली पुलिस के साथ मिलकर इस अभियान का नेतृत्व किया.
ब्रजराजनगर में शिशु मित्र थाना का उद्घाटन
ब्रजराजनगर थाना में शिशु मित्र थाने का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया. झारसुगुड़ा एसपी जी गुंडाला राघवेंद्र रेड्डी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस शिशु मित्र थाने का उद्घाटन किया. एसपी ने कहा कि इससे बच्चों और आम लोगों के लिए भयमुक्त वातावरण मिलेगा और छोटे बच्चे इस पुलिस स्टेशन का रुख कर सकते हैं, जहां वे बिना किसी डर के अपनी समस्याएं बता सकेंगे. इसके अलावा अगर कोई बच्चे के साथ पुलिस स्टेशन आता है, तो उसे यहां भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण में रखा जा सकता है. दूसरी ओर अपनी माताओं के साथ पुलिस स्टेशन आने वाले बच्चों के लिए यहां विशेष व्यवस्था की गयी है. इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुशिक्ता मिश्रा, ब्रजराजनगर एसडीपीओ चिंतामणि प्रधान, ब्रजराजनगर थाना प्रभारी धवलेश्वर साहू, गांधी चौक थाना प्रभारी मदनमोहन नायक सहित थाने के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में डेनियल पब्लिक स्कूल और लिटिल एंजेल स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

