21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री ने ‘गोदावरीश आदर्श विद्यालय’ योजना का लोगो लॉन्च किया

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को गोदावरीश आदर्श विद्यालय योजना का लोगो लॉन्च किया.

Bhubaneswar News: राज्य में शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से स्कूल एवं जनशिक्षा विभाग के तहत संचालित ओडिशा सरकार की महत्वाकांक्षी ‘गोदावरीश आदर्श विद्यालय’ योजना को शुक्रवार को एक नयी पहचान मिली. लोकसेवा भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस योजना के आधिकारिक लोगो का अनावरण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोगो ओड़िया संस्कृति तथा महान शिक्षाविद् पंडित गोदावरीश मिश्र के आदर्शों का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने जोर दिया कि बच्चों को आधुनिक, गुणवत्तापूर्ण, आकर्षक और प्रभावी शिक्षा प्रदान करने में गोदावरीश आदर्श विद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे.

प्रथम चरण में 2200 विद्यालयों को किया जायेगा सुदृढ़

बैठक में प्रस्तुत विवरण के अनुसार, योजना के प्रथम चरण में 2200 विद्यालयों को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 12,000 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यह व्यय वित्तीय वर्ष 2025-26 से 2028-29 के बीच किया जायेगा. विद्यालय ऐसे गांवों में स्थापित किये जायेंगे, जहां न्यूनतम पांच एकड़ भूमि उपलब्ध हो तथा आवागमन की सुविधा सुनिश्चित हो. पंचायत के मध्य क्षेत्र में स्थित सबसे बड़े ऐसे गांव को प्राथमिकता दी जायेगी.

लोगों में झलकती है ओडिया भाषा और संस्कृति की आत्मा

मुख्यमंत्री ने लोगो का महत्व समझाते हुए कहा कि इसमें ओडिया भाषा और संस्कृति की आत्मा झलकती है. लोगो के केंद्र में खुली पुस्तक और कलम की नोक दर्शायी गयी है, जो ज्ञान, सृजनशीलता और बौद्धिक विकास का प्रतीक है. कलम की नोक के ऊपर स्थित जलती मशाल ज्ञान, सत्य और प्रगति का संकेत देती है. इसके चारों ओर फैली किरणें नैतिक प्रकाश का प्रतिनिधित्व करती हैं. वृत्ताकार आकार एकता, समावेशन और समन्वय को दर्शाता है, जबकि तीन तारें (ज्ञान, चरित्र और सेवा) विद्यालयों के मूल्यों का संकेत देते हैं. लोगो के चारों ओर ओड़िया लिपि में लिखा गया नाम भाषा तथा संस्कृति के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन आदर्श विद्यालयों की स्थापना से स्थानीय क्षेत्र में शैक्षिक ढांचे तथा सीखने के वातावरण में उल्लेखनीय सुधार होगा. विद्यालयों में आधुनिक कक्षाएं, डिजिटल उपकरण और खेल सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी, ताकि प्रत्येक बच्चे को बुनियादी साक्षरता, संख्यात्मक दक्षता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा द्वारा संपूर्ण विकास का अवसर मिले. उन्होंने निर्देश दिया कि बजट प्रावधान तथा मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुरूप इन परियोजनाओं को युद्धस्तर पर लागू किया जाये.

लोगो का अनावरण इस ऐतिहासिक योजना की औपचारिक शुरुआत

कार्यक्रम में स्कूल एवं जनशिक्षा मंत्री नित्यानंद गंड ने कहा कि लोगो का अनावरण इस ऐतिहासिक योजना की औपचारिक शुरुआत है. यह योजना केवल शिक्षा सुधार का प्रयास नहीं, बल्कि हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने की एक दृढ़ प्रतिबद्धता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ करना मुख्यमंत्री की विशेष पहल है, क्योंकि प्राथमिक शिक्षा उच्च कक्षाओं की नींव होती है. कार्यक्रम में मुख्य सचिव मनोज आहूजा, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव शाश्वत मिश्र, स्कूल एवं जनशिक्षा विभाग के आयुक्त-सह-सचिव डॉ एन तिरुमाला नायक, ओसेपा की परियोजना निदेशक अनन्या दास तथा प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक बाल मुकुंद भुइयां सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel