Rourkela News: राउरकेला पुलिस जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व अन्य कर्मचारी ओडिशा के मुख्यमंत्री के द्वारा शनिवार काे भुवनेश्वर में शुरू किये गये राज्यव्यापी साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान-2025 के उद्घाटन समारोह में वर्चुअली शामिल हुए.
साइबर अपराध की रोकथाम को दिलायी गयी शपथ
कार्यक्रम के दौरान राउरकेला पुलिस जिले में अभियान के सुचारू प्रबंधन और प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विस्तृत निर्देश दिये गये. वहीं साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर पुलिस अधिकारियों की ओर से शपथ भी ली गयी. पश्चिमांचल डीआइजी बृजेश कुमार राय व एसपी नितेश वाधवानी की देखरेख में आयोजित समारोह में बताया गया कि राउरकेला पुलिस जागरूकता अभियान और सामुदायिक सहभागिता से नागरिकों को साइबर जागरूक और सुरक्षित बनाने के लिए संकल्पित है. इस अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिनमें स्कूलों, कॉलेजों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलायी जायेगी. वहीं राउरकेला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को दें अथवा टोल फ्री नंबर 1930 पर काल करें.अनजान से अपना बैंक खाता नंबर या ओटीपी शेयर न करें : एसडीपीओ
बिरमित्रपुर टाउन हाल में शनिवार को पुलिस विभाग की ओर से साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. एसडीपीओ सुशांत दास ने इसका उदघाट्न किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना बैंक खाता नंबर से लेकर ओटीपी शेयर न करें. थाना प्रभारी राम प्रसाद नाग ने बताया कि पूरे राज्य में साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. 18 अक्तूबर से 17 नवंबर तक यह कार्यक्रम होगा. विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. साइबर रथ राज्य में भ्रमण कर लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करेगा. इस अवसर पर कटक से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधे प्रसारण किया गया, जिसे एलइडी के माध्यम से सभी ने देखा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

