Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में एक माह तक चलने वाले साइबर सुरक्षा जागरुकता अभइयान 2025 का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज साइबर अपराध समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है. इसे रोकने में जागरुकता ही सबसे शक्तिशाली अस्त्र है. एक माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत जागरुकता रथ जिलों में घूमेगा. साथ ही अन्य कार्यक्रमों के जरिये लोगों को जागरूक किया जायेगा.
सरकार साइबर पुलिस को सशक्त करने को उठा रही कदम
मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि आज देश में करीब 82 करोड़ लोग अर्थात 55 प्रतिशत आबादी इंटरनेट का उपयोग कर रही है. पूरी दुनिया में इंटरनेट इस्तेमाल के मामले में भारत का स्थान दूसरा है. आज दैनिक जीवन में हम डिजिटल व्यवस्था पर निर्भर हैं. इंटरनेट और टेक्नोलॉजी हमारे लिए जरूरी हो गयी है. इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी जैसे अपराध का शिकार होना पड़ रहा है. इस अपराध को रोकने पर हमारी सरकार हमेशा महत्व दे रही है. सरकार साइबर पुलिस को सशक्त करने, जागरुकता बढ़ाने एवं सुरक्षित डिजिटल वातावरण बनाने जैसे कदम उठा रही है.
राज्य में बनेंगे 20 नये साइबर थाना
साइबर अपराध रोकने के क्षेत्र में ओडिशा पुलिस की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग प्रोर्टल एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के जरिये हजारों शिकायतकर्ताओं को सही समय पर सहायता प्रदान की जा रही है. साइबर अपराध रोकने के लिए राज्य में जल्द ही और 20 साइबर पुलिस थाना चालू होंगे. इसके साथ ही पूर्व से मौजूद 14 साइबर पुलिस थानों का आधुनीकीकरण करने की दिशा में कदम उठाये जायेंगे. इस क्षेत्र में 1127 नयी पुलिस पदवी सहित 170 टेक्निकल एक्सपर्ट की नियुक्ति शीघ्र की जायेगी. उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही क्राइम ब्रांच के अधीन एक राज्यस्तरीय कमांड सेंटर का गठन किया जायेगा, जो साइबर अपराध रोकने में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर कार्य करेगा.
ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न पर कड़े कदम उठाये पुलिस
मुख्यमंत्री ने इंटरनेट के जरिये बच्चियों की ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न पर नाराजगी जतायी और ओडिशा पुलिस को इस तरह की मानसिकता रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में कदम नहीं उठाने पर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 16 जागरुकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ नुआपाड़ा जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में एक माह तक घूमेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित सरकारी अधिकारियों और विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित शपथ पाठ कराया. इस कार्यक्रम में मुख्य शासन सचिव मनोज आहूजा, पुलिस महानिदेशक वाइबी खुरानिया समेत अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. अंत में क्राइम ब्रांच के महानिदेशक विनयतोष मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

