28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जय श्री राम… के नारों से गूंजा कुतरा प्रखंड

कुतरा प्रखंड जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रहा. कुतरा प्रखंड के खुटमुंडा में 26 फुट ऊंची बजरंगबली की प्रतिमा विधि विधान से स्थापित की गयी. प्रतिमा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे थे.

कुतरा ,पवित्र रामनवमी पर कुतरा प्रखंड जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रहा. कुतरा प्रखंड के खुटमुंडा में 26 फुट ऊंची बजरंगबली की प्रतिमा विधि विधान से स्थापित की गयी. प्रतिमा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे थे. कुतरा में प्रस्तावित हनुमान वाटिका कमेटी की ओर से एक कलश शोभायात्रा के साथ पूजा शुरु हुई. जिसमें कौस्टुवभूषण होता और उनकी धर्मपत्नी ब्रह्ममयी महापात्र कर्ता के रूप में शामिल हुई. वहीं भीष्मदेव बेहेरा, दीनबंधु गडतिया, प्रमिला गडतिया, केशव चंद्र चौधरी, शशिधर लाकड़ा, दिव्यलोचन सा ने सभी कार्यों का संचालन किया. इसी तरह लतालगा राम मंदिर में कर्ता के रूप में विद्या लाकड़ा, अनिता लाकड़ा ने भाग लिया. स्थानीय लोगो में संजीवनी पाहाड़ कमेटी के प्रयास से शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के रूप में ग्रामीण शामिल हुए और पूरे गांव की परिक्रमा की.इसी तरह किरिंगशरा गांव में रामनवमी के अवसर पर अष्टप्रहरी नाम संकीर्तन आयोजित किया गया.

पंचरा में महाभारात के युद्धिष्ठीर गजेंद्र चौहान रहे आकर्षण के केंद्र:

वहीं पंचरा में श्री रामनवमी उत्सव को धूमधाम से मनाया गया. समारोह में शामिल होने के लिए महाभारत सीरियल में युद्धिष्ठीर का किरदार निभानेवाले गजेंद्र चौहान को आमंत्रित किया गया था. उन्हें देखने के लिए ग्रामीण काफी संख्या में पहुंचे थे. इसी प्रकार झारबेड़ा, कटंग, कुतरा में शोभायात्रा निकाली गयी. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी होने के कारण लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें