10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: आरएसपी के कुमार उत्सव में कलाकारों ने पारंपरिक गीतों से किया मंत्रमुग्ध

Rourkela News: आरएसपी के कुमार उत्सव में प्रशांत नंदा और प्रसिद्ध ओडिसी गायिका प्रो डॉ संगीता गोसाईं को कुमार उत्सव सम्मान-2025 मिला.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) और भंज सांस्कृतिक न्यास ने संयुक्त रूप से छह अक्तूबर की शाम को सिविक सेंटर, राउरकेला में लोकप्रिय ओड़िया त्योहार कुमार पूर्णिमा के उपलक्ष्य में एक भव्य सांस्कृतिक महोत्सव कुमार उत्सव-2025 का आयोजन किया.

तुलसी चौरा पर चंद्रमा की पूजा की, भगवान जगन्नाथ को किया प्रणाम

आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्वरंजन पलाई इस समारोह के मुख्य अतिथि थे. उन्होंने अन्य गणमान्यों के साथ सुंदर ढंग से निर्मित तुलसी चौरा पर चंद्रमा की पूजा की, भगवान जगन्नाथ को प्रणाम किया और समारोह के शुभारंभ के लिए दीप प्रज्वलित किया. अपने संबोधन में श्री पलाई ने ओडिशा की समृद्ध कला, साहित्य और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए आरएसपी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि आरएसपी, भंज भवन परिसर को ओडिशा की जीवंत सांस्कृतिक विरासत को समर्पित एक उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा के मार्गदर्शन में एक रोडमैप तैयार कर रहा है. समारोह में दीपिका महिला संघति (डीएमएस) की अध्यक्षा नम्रता वर्मा, कार्यपालक निदेशक (खान, ओजीओएम, सीएमएलओ) एमपी सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) राजेश दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (टाउन इंजीनियरिंग और बागवानी) बीके जोजो, डीएमएस के दोनों उपाध्यक्ष डॉ प्रतिज्ञा पलाई और रीता रानी, यूनियन और अधिकारी संघों के प्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के सदस्य, आरएसपी के कई वरिष्ठ अधिकारी और राउरकेला के संस्कृति प्रेमी उपस्थित थे.

प्रशांत नंदा और प्रो डॉ संगीता गोसाईं को मिला कुमार उत्सव सम्मान

कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) ने ओडिशा की दो प्रतिष्ठित हस्तियों राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वरिष्ठ अभिनेता, निर्देशक और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रशांत नंदा और प्रसिद्ध ओडिसी गायिका प्रो डॉ संगीता गोसाईं को कुमार उत्सव सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया. दोनों ने ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने हेतु इस भव्य समारोह के आयोजन के लिए भंज सांस्कृतिक न्यास और आरएसपी के प्रयासों की सराहना की.

पारंपरिक लोक नृत्य ‘कुआंर पुनई जहना गो’ से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत भंज कला केंद्र के कलाकारों द्वारा कुमार पूर्णिमा से संबंधित विचारों और भावनाओं को दर्शाते हुए पारंपरिक लोक नृत्य ‘कुआंर पुनई जहना गो’ से हुई. सुप्रसिद्ध कलाकारों से सजी इस सांस्कृतिक महफिल में ओड़िया सिनेमा के प्रसिद्ध गायकों में से एक विष्णु मोहन कबी और इस्पात नगरी की लोकप्रिय गायिका बसवदत्ता, विनय मोहंती और मोहम्मद काशिम द्वारा पुराने और नये ओड़िया गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियां हुईं. प्रारंभ में, भंज सांस्कृतिक न्यास के उपाध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मानस रंजन रथ ने अपने स्वागत भाषण में ओड़िया भाषा, साहित्य, संस्कृति और विरासत को बनाए रखने के लिए भंज सांस्कृतिक न्यास की प्रतिबद्धता दोहराई. अंत में मुख्य महाप्रबंधक (सीसीडब्ल्यू) एवं महासचिव (भंज सांस्कृतिक न्यास) आलोक कुमार बेहरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया. एसएसएम के कनिष्ठ अभियंता अनिल मल्लिक ने कार्यक्रम का संचालन किया. दीप प्रज्ज्वलन के दौरान गुरु श्री ज्योतिर्मय आचार्य ने वैदिक मंत्र का पाठ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel