7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: बैलून बर्स्ट रेस, जूता दौड़, रस्साकशी एवं कबड्डी में केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने दिखाया दम

Rourkela News: केंद्रीय विद्यालय एनआइटी का खेल दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इसमें 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए.

Rourkela News: केंद्रीय विद्यालय एनआइटी राउरकेला का द्वितीय वार्षिक खेल दिवस बुधवार को अत्यंत उत्साह, उमंग एवं हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इसमें कक्षा एक से छह तक के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के कब एवं बुलबुल दल द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का रंगारंग स्वागत करते हुए मंच तक लाने से हुआ.

स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन के लिए खेल गतिविधियों को अपनाने के लिए किया प्रेरित

विद्यालय की प्राचार्या पी नीरजा ने मुख्य अतिथि जसवंत सेठी (डीएफओ, राउरकेला), विशिष्ट अतिथि प्रो डॉ के उमामहेश्वर राव (निदेशक, एनआइटी राउरकेला) एवं अध्यक्ष विजय कुमार नायक (उप-जिलापाल पानपोष), प्रो डॉ सुर्जित दास (नामित अध्यक्ष, वीएमसी), हेमलता नायक (प्राचार्या, केवि बंडामुंडा), वीएमसी के अन्य सदस्य, एनआइटी राउरकेला के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, अभिभावक एवं अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया. उन्होंने केंद्रीय विद्यालय एनआइटी राउरकेला की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों को स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन के लिए खेल गतिविधियों को निरंतर अपनाने को लेकर प्रेरित किया. कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा खेल ध्वज फहराने से हुआ, जिसके पश्चात कक्षा तीन से छह के विद्यार्थियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया. मशाल प्रज्ज्वलन और शपथ पाठ के बाद गुब्बारे छोड़े गये. विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. इसके पश्चात झसकेतन पधान (विशेष शिक्षक एवं खेल प्रभारी) द्वारा सत्र 2025-26 की वार्षिक खेल रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी.

स्टाफ और अभिभिवाकों के लिए भी आयोजित हुईं प्रतियोगिताएं

खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत बैलून बर्स्ट रेस, जूता दौड़, बोरी दौड़ एवं मेंढक कूद दौड़ (कक्षा 1, 2 एवं 3) से हुई. रस्साकशी एवं कबड्डी व 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ प्रमुख आकर्षण रही. विशेष आकर्षण के रूप में वीएमसी सदस्यों एवं स्टाफ के लिए जलेबी खाने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. अभिभावकों ने भी 50 मीटर एवं 100 मीटर दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया. खेल दिवस का समन्वय एवं मार्गदर्शन अजीत पधान (पीआरटी), झसकेतन पधान (विशेष शिक्षक) एवं संबित दास (कंप्यूटर अनुदेशक) द्वारा किया गया. इस आयोजन में विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाओं, एनआइटी एवं एसएसी के अधिकारियों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का संचालन सत्यप्रिया पाणिग्राही (नृत्य प्रशिक्षिका) और संबित दास द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel