Rourkela News: ओडिशा खनिज धारित क्षेत्र विकास निगम (ओएमबीएडीसी) के निरीक्षण प्राधिकरण के न्यायमूर्ति एके पटनायक पूर्व न्यायाधीश, भारत के सर्वोच्च न्यायालय) सुंदरगढ़ जिले के खनिज धारित क्षेत्रों में ओएमबीएडीसी द्वारा वित्त पोषित विकास परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने के लिए पांच दिवसीय दौरे पर हैं.
सरकारी आइटीआइ राउरकेला से दौरे की शुरुआत की
न्यायमूर्ति एके पटनायक ने सरकारी आइटीआइ राउरकेला से गुरुवार को अपने दौरे की शुरुआत की. जहां ओएमबीएडीसी ने एसडी और टीइ विभाग को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लैब, सम्मेलन कक्ष और एक कौशल संग्रहालय स्थापित करने के लिए वित्त पोषित किया है. इसके बाद वर्मी कम्पोस्ट इकाई का निरीक्षण करने गये, जहां उन्होंने महिला समूह की सदस्यों के साथ बातचीत भी की.
सीएचसी में डॉक्टरों के 18 पद रिक्त
बाद में बणई ब्लॉक स्थित सीएचसी एस-बोलांग गये. प्रशासनिक भवन, परिचारक विश्राम गृह, आशा गृह, पार्किंग शेड, टीकाकरण केंद्र और ई और एफ प्रकार के क्वार्टर जैसी कई संरचनाएं ओएमबीएडीसी के वित्तपोषण से पूरी हो चुकी हैं और अब कार्यात्मक हैं. श्री पटनायक ने अपनी उपरोक्त सुविधाओं के प्रदर्शन पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि ब्लॉक की आबादी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में सुधार लाने में सफल रही हैं. इसके अलावा, उन्होंने सीएचसी में डॉक्टरों के 18 रिक्त पदों पर अपनी चिंता व्यक्त की, जिन पर संबंधित विभाग द्वारा विचार करने को कहा.
डी प्रकार के क्वार्टरों के निर्माण के लिए ओएमबीएडीसी को एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने की सलाह दी
बाद में उन्होंने सीएचसी में डॉक्टरों की संख्या में सुधार के लिए आवश्यक संख्या में डी प्रकार के क्वार्टरों के निर्माण के लिए ओएमबीएडीसी को एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने की सलाह दी. ओएमबीएडीसी राज्य कार्यालय के अधिकारी, महाप्रबंधक जयंत दास, टीम लीडर अंबुज प्रसाद, आजीविका विशेषज्ञ जगन्नाथ मिश्रा और जिला स्तर के अधिकारी, सीइओ डीएमएफ सुषमा बिलुंग, सरकारी आइटीआइ राउरकेला की प्रधानाचार्य, आरएंडबी एसडीओ राउरकेला और बणई उप-मंडल, डीएफओ राउरकेला के एसीएफ, एमओ सीएचसी एस बोलांग और जिला ओएमबीएडीसी सेल से इंजीनियर वसीम अहमद दौरे के दौरान उनके साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

