TATA Steel Vacancy: जूनियर इंजीनियरों के लिए टाटा स्टील एक सुनहरा मौका लेकर आई है. टाटा स्टील के कलिंगानगर प्लांट के लिए जूनियर इंजीनियर-1 पद के लिए बहाली निकाली गयी है. गौरतलब है कि यह बहाली प्लांट के टीएसके 1 ग्रेड के लिए है. चयनित व्यक्ति को शुरुआती वेतनमान 17530 रुपये प्रतिमाह बेसिक के साथ सीटीसी 5.6 लाख रुपये सालाना दिया जायेगा. साथ ही डी 1 ग्रेड को जो लाभ दिया जाता है, वह लाभ भी दिया जायेगा.
कौन कर सकता है आवेदन और कैसे
टाटा स्टील के कलिंगानगर प्लांट में निकले जूनियर इंजीनियर-1 पद के लिए कंपनी ने कुछ खास नियम निकाले है. इस पद में नौकरी लेने के लिए आवेदक के पास ओडिशा का डोमेसाइल होना अनिवार्य है. सामान्य लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. तीन साल का मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग किसी भी एआइसीटीइ या यूजीसी मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमाधारी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदक को 55 फीसदी अंक सामान्य के लिए, जबकि एससी और एसटी के लिए 50 फीसदी अंक हासिल होना अनिवार्य किया गया है. अभ्यर्थी का जन्म एक सितंबर 1991 से एक सितंबर 2005 के बीच सामान्य, जबकि एससी और एसटी के लिए एक सितंबर 1988 से एक सितंबर 2005 के बीच होना चाहिए.
क्या है अंतिम तारिख और कैसे होगा शलेक्शन
जरुरत मंद अभ्यर्थी जूनियर इंजीनियर पद के लिए टाटा स्टील के कलिंगानगर प्लांट में 30 सितंबर तक अपना आवेदन दे सकते हैं. गौरतलब है कि अभ्यर्थी सिर्फ ऑनलाइन ही अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. बता दें कि आवेदक का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, दस्तावेजों की जांच और फिर मेडिकल जांच के बाद किया जायेगा. चयनित व्यक्ति को शुरुआती वेतनमान 17530 रुपये प्रतिमाह बेसिक के साथ सीटीसी 5.6 लाख रुपये सालाना दिया जायेगा. डी 1 ग्रेड को जो लाभ दिया जाता है, वह लाभ भी दिया जायेगा.