Rourkela News: स्मार्ट सिटी में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. राधा-कृष्ण मंदिरों और अन्य मंदिरों में भजन संध्या और पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. पानपोष राम मंदिर परिसर में जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर भव्य साज-सज्जा की गयी. मंदिर को रंगीन लाइटों और फूलों से सजाया गया.
पश्चिमांचल डीआइजी ने राम मंदिर में की पूजा-अर्चना
यहां पर स्थानीय भजन गायकों ने भजन प्रस्तुत किये, जबकि पुजारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना की. पश्चिमांचल डीआइजी ब्रजेश राय ने परिवार के साथ राम मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर राम मंदिर कमेटी ने उनका स्वागत किया. शहर के अन्य मंदिरों में भी जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया. जिनमें सेक्टर-3 अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर, गुंडिचा मंदिर और बिरसा डाहर रोड स्थित श्री बाबा श्याम मंदिर समेत ओल्ड स्टेशन रोड गणेश चौक परिसर समेत अन्य मंदिरों में भी भजन संध्या और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. भजन संध्या और कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान महिलाओं की विशेष उपस्थिति देखी गयी. इस दौरान प्रसाद वितरण भी किया गया.
ओड़िया समाज ने अमेरिका में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का त्योहार
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (यूएसए) के सैन फ्रांसिस्को स्थित फ्रेमोंट के जगन्नाथ मंदिर में ओड़िया समाज की ओर से जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर भगवान कृष्ण को 56 भोग अर्पित किया गया. मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की व आशीर्वाद की कामना की. इस अवसर पर फ्रेमोंट के जगन्नाथ मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ओड़िया समाज के लोग एकत्रित हुए और भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की. जन्माष्टमी के अवसर पर फ्रेमोंट के जगन्नाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन रहे.
जन्माष्टमी पर बही भजनों की मधुर बयार
राउरकेला पुराना स्टेशन रोड के सत्यनारायण मंदिर परिसर में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर स्थानीय भजन गायक लालजी शर्मा एवं उनके टीम ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाये. रात 12 बजे नंद उत्सव मनाया गया. वहीं जन्माष्टमी की बधाई सभी भक्तों को दी गयी. इसके बाद मंदिर कमेटी की ओर से भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इसी प्रकार जीटी लेन ट्रैफिक मार्केट के निकट स्थित पंचतीर्थ मंदिर परिसर में भी जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

