12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: देश को प्रगति के पथ पर आग ले जाने का सभी दृढ़ संकल्प लें : आलोक वर्मा

Rourkela News: आरएसपी की ओर से इस्पात स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हुआ. 63 टुकड़ियों ने मार्च पास्ट में लिया हिस्सा.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ इस्पात स्टेडियम में मनाया गया. आरएसपी के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने तिरंगा फहराया. उन्होंने 63 टुकड़ियों के प्रभावशाली मार्चपास्ट का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली. मंच पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक रतन कुमार भी उपस्थित थे. दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान का गायन किया.

भारत के बुनियादी ढांचे की रीढ़ है इस्पात

श्री वर्मा ने कहा कि इस्पात, भारत के बुनियादी ढांचे की रीढ़ है, जो पुलों, गगनचुंबी इमारतों, रेलवे और राजमार्गों के माध्यम से देश को जोड़ने वाली कड़ी है. राउरकेला में हम एक इस्पात संयंत्र से कहीं बढ़कर हैं, हम राष्ट्रीय प्रगति के एक स्तंभ हैं, जो अपने हर टन उत्पादन के साथ एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान दे रहे हैं. आरएसपी और राज्य के बीच गहरे भावनात्मक बंधन का वर्णन करते हुए और आगे की दिशा की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए निदेशक प्रभारी ने कहा कि राउरकेला इस्पात संयंत्र हमेशा ओडिशा के लिए एक उद्योग से कहीं बढ़कर रहा है. यह एक भावना है. छह दशकों से भी अधिक समय से यह अवसरों का एक प्रकाश स्तंभ और अन्नदाता रहा है, जिसने लाखों परिवारों का भरण-पोषण किया है. आज, विस्तारण केवल एक विकल्प नहीं है, यह कड़े वैश्विक प्रतिस्पर्धा के बीच इसके अस्तित्व और विरासत को निरंतर बनाये रखने के लिए एक अनिवार्यता है. निदेशक प्रभारी ने उत्पादन, उत्पादकता, पर्यावरण प्रबंधन, सुरक्षा, मानव संसाधन, क्रीड़ा, सीएसआर और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में इस्पात संयंत्र की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हम सब कदम से कदम मिलाकर चलें, मिलकर सोचें और अपने देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें.

सीआइएसएफ को अनुकरणीय सेवा के लिए किया सम्मानित

इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार समारोह में श्री वर्मा ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) कर्मियों को उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए सम्मानित किया. उन्होंने आरएसपी अग्निशमन दल को एक विशेष ट्रॉफी भी प्रदान की. इसके बाद उन्होंने प्रतिष्ठित आरएसपी गौरव पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दलों को पुरस्कार प्रदान किये. कार्यक्रम में दीपिका महिला संघति की अध्यक्षा नम्रता वर्मा, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) विश्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ जेके आचार्य, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) राजेश दासगुप्ता, डॉ (श्रीमती) प्रतिज्ञा पलाई, रीता रानी, वंदना सिंह, डीएमएस की उपाध्यक्षाएं और संयंत्र के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सिलिकॉन स्टील मिल के वरिष्ठ तकनीशियन अनिल कुमार मलिक और आकांक्षा मलिक ने किया.

मिनी स्टेडियम, सेक्टर-22 में 43 टुकड़ियों ने मार्च पास्ट में लिया हिस्सा

मिनी स्टेडियम, सेक्टर-22 में आयोजित इसी तरह के एक समारोह में निदेशक प्रभारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया और 43 टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग मार्चपास्ट की सलामी ली. यहां भी उन्होंने परेड की सर्वश्रेष्ठ टुकड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सोना पर्वत और गुरु गोमके सथाली विद्यालय को 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार वाला निदेशक प्रभारी विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया. परेड में बैंड बजाने के लिए इस्पात अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सेक्टर-22 को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर निदेशक प्रभारी ने स्वयं सहायता समूह, नारी शक्ति जन कल्याण केंद्र को भी विशेष पुरस्कार प्रदान किये. आरएसपी के ओडिशा खान समूह द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. मुख्य महाप्रबंधक (खान-बीओएम) मल्ला श्रीनिवासु ने बोलानी फुटबॉल मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जबकि मुख्य महाप्रबंधक (बीआइएम, केआइएम, टीआइएम) हिमांशु मिश्र ने इस्पात हाइस्कूल खेल के मैदान, टेंसा, में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. कालटा प्रशासनिक भवन में महाप्रबंधक (खान- कालटा लौह खदान) एके मिश्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel