Rourkela News: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) के दिलीप तिर्की स्टेडियम में अंतर एनआइटी खेल प्रतियोगिता 2025-26 का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ. यह आयोजन देशभर के 26 एनआइटी और आइआइइएसटी शिबपुर के 1,200 से अधिक एथलीटों के रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी के साथ हुआ. तीन दिवसीय इस खेल महोत्सव में पुरुष और महिला वर्गों में वॉलीबॉल, तैराकी और खो-खो जैसी रोमांचक प्रतिस्पर्धाएं हो रही हैं.
पीटी उषा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल और खो-खो मैदान में हो रहीं स्पर्धाएं
इस बार की भागीदारी इतिहास की सबसे अधिक है, जो इसे देश के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक बनाती है. मुकाबले एनआइटी राउरकेला के परिसर में पीटी उषा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल और सचिन तेंदुलकर स्टेडियम के पास खो-खो मैदान में आयोजित किये जा रहे हैं. इस तीन दिवसीय आयोजन का समन्वय प्रो मो खालिद गुल और प्रो आदित्य कुमार दास (उपाध्यक्ष, गेम्स एंड स्पोर्ट्स सोसाइटी, एनआइटीआर), सी अलागेसन (एसएएस अधिकारी, एनआइटीआर) और छात्र स्वयंसेवकों की एक समर्पित टीम द्वारा किया जा रहा है. एनआइटी कालीकट के एसएएस अधिकारी धनेश रामबेथ इस टूर्नामेंट के आधिकारिक पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत हैं.
आपसी सम्मान, गरिमा और टीम वर्क के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रोत्साहित किया
उद्घाटन समारोह का स्वागत करते हुए प्रो राजीव कुमार पांडा (अध्यक्ष, छात्र गतिविधि केंद्र) ने आयोजन के असाधारण पैमाने की सराहना की और कहा कि 1,200 से अधिक छात्र एथलीट और 100 से अधिक समन्वयकों, कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने इस आयोजन को एक यादगार अनुभव बनाने के लिए सहयोग किया है. उद्घाटन समारोह में एनआइटी राउरकेला के निदेशक प्रो के उमामहेश्वर राव ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर, इस आयोजन को एक ऐतिहासिक पहल माना. उन्होंने छात्रों को ईमानदारी से खेलने, फिटनेस बनाये रखने और खेलों के माध्यम से बनी दोस्ती और यादों को संजोने के लिए प्रोत्साहित किया. एनआईटीआर के डीन (छात्र मामले) प्रो निरंजन पांडा ने इस आयोजन की मेजबानी पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि ऐसे अवसर उन्हीं लोगों को मिलते हैं, जो समर्पण और ईमानदारी से इनका सामना कर सकते हैं. एनआइटी के रजिस्ट्रार प्रो रोहन धीमान ने खिलाड़ियों को आपसी सम्मान, गरिमा और टीम वर्क के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रोत्साहित किया और इस बात पर जोर दिया कि खेल भावना और अपनेपन की भावना ही सच्चे विजेताओं की पहचान है. इस आयोजन में 27 संस्थानों की भागीदारी रही, जिनमें एनआइटी दिल्ली, एनआइटी जालंधर, एनआइटी जमशेदपुर, एनआइटी पटना समेत अन्य टॉप संस्थान शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

