Rourkela News: आजादी के जश्न में डूबे राउरकेला के हनुमान वाटिका रोड में एक बेलगाम हाइवा ने शुक्रवार को कोहराम मचा दिया. फ्लाई ऐश लदे इस हाइवा ने एक के बाद एक कई वाहनों को चपेट में ले लिया. जिससे पांच लोग घायल हो गये. इसमें से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हाइवा ने सबसे पहले एक स्कूटी को टक्कर मारी, जिसके बाद बाइक को रौंद दिया.
स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने चालक को पकड़ा
हादसे के बाद हाइवा सहित चालक मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था. इस क्रम में एक कार और ऑटो को भी उसने टक्कर मार दी. बेलगाम होकर इधर-उधर वाहन को दौड़ा रहे चालक को स्थानीय लोगों और पुलिस ने किसी तरह काबू किया. हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्कूटी को हाइवा करीब सौ फीट तक घसीटते हुए ले गया. स्कूटी पर पिता-पुत्री सवार थे. वहीं जिस बाइक को हाइवा ने टक्कर मारी उसमें संबलपुर का एक युवक और नुआगांव चितापेड़ी का एक युवक पर सवार थे. बाइक पर सवार युवकों में से एक की हालत गंभीर है. इसी तरह, स्कूटी चला रहे पिता और पुत्री की हालत भी गंभीर है. तुषार महाकुड़ और उनकी बेटी दिव्यश्री महाकुड़ को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी सूचना पाकर रघुनाथपाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और यातायात नियंत्रित किया. जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस होने के कारण हनुमान वाटिका रोड पर भारी भीड़ थी.
लंबे समय से है पार्किंग की समस्या
हनुमान वाटिका रोड पर सालों भर सड़क पर वाहनों की पार्किंग रहती है. जिससे सड़क का करीब तीस फीसदी हिस्सा कवर हो जाता है. आवागमन के लिए काफी सीमित जगह रहती है. वहीं सड़क पर भारी वाहनों से लेकर छोटे-मोटे वाहन आना-जाना करते हैं. अति व्यस्त मार्ग होने के कारण हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है. लेकिन यहां पार्किंग की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

