Rourkela News: भारतीय जनता पार्टी राउरकेला सांगठनिक जिला मुख्यालय, सेक्टर-3 में आयोजित प्रेसवार्ता में रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐसा जनहितकारी निर्णय देश की जनता के लिए दिवाली उपहार के समान है.
आज से जीएसटी की केवल दो दरें
सोमवार से लागू होने वाली नयी जीएसटी दर के अनुसार निर्माण सामग्री, सीमेंट पर टैक्स 30 की जगह 18 प्रतिशत, जूते पर 18 की जगह केवल 5 प्रतिशत, साबुन, शैंपू, कॉफी, सौंदर्य प्रसाधन आदि पर 30 की जगह केवल 5 प्रतिशत, रेस्तरां पर 21 की जगह 5 प्रतिशत, यूरिया उर्वरक पर 12 प्रतिशत की जगह 5 प्रतिशत, जबकि बच्चों के चॉकलेट पर 30 की जगह 18 प्रतिशत कर लगाने का निर्णय लिया गया है.
तीन सितंबर को दिल्ली में आयोजित बैठक में लिया गया था फैसला
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में तीन सितंबर को नयी दिल्ली में आयोजित जीएसटी परिषद की बैठक में एनडीए सरकार की ओर से 2017 में लागू की गयी जीएसटी दरों की व्यापक समीक्षा के बाद पूर्व में प्रचलित 4/5 स्तरीय कर संग्रह प्रणाली को समाप्त कर केवल दो प्रकार की दरें लागू करने का निर्णय लिया गया. यह दरें सोमवार से पूरे देश में लागू होंगी. इसमें पिछली दरों की तुलना में इस कर प्रणाली को दो भागों में विभाजित किया गया है, इसलिए अब यह कर केवल 5 और 18 प्रतिशत रखा गया है. जो पहले अधिकतम 30 प्रतिशत था. देशवासियों को इस बारे में अवगत कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी.
लोगों में अधिक सामान खरीदने की रुचि बढ़ेगी, उद्योगों को होगा लाभ
रघुनाथपाली विधायक ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों की दैनिक जरूरत की कई वस्तुओं के दाम भी कम कर दिये हैं. इससे लोगों में पहले की तुलना में अधिक सामान खरीदने की रुचि बढ़ेगी, जिससे निश्चित रूप से देश में छोटे और मध्यम आकार के औद्योगिक उद्यमों की मांग बढ़ेगी, देश में अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, देश में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और बेरोजगारी की समस्या खत्म होगी. विधायक दुर्गा चरण तांती ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम का यह कदम आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के विजन का एक हिस्सा है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व जिलाध्यक्ष लतिका पटनायक, रमेश अग्रवाल, शशांक जेना, मनोज माहेश्वरी, सरोज दास उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

