11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: ब्रह्माकुमारी के 50 वर्ष मानवता के जागरण, आध्यात्मिक उन्नति और दिव्य सेवा की है यात्रा : माझी

Bhubaneswar News: ब्रह्माकुमारी संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्यमंत्री ने ‘संपन्न ओडिशा, स्वर्णिम ओडिशा’ अभियान का शुभारंभ किया.

Bhubaneswar News: भुवनेश्वर के जनता मैदान में सोमवार को आयोजित ब्रह्माकुमारी संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी उपस्थित हुए और संस्थान के ‘संपन्न ओडिशा, स्वर्णिम ओडिशा’ अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया.

आध्यात्मिक जीवनशैली हमें सरल, विनम्र और मितव्ययी बनने की देती है प्रेरणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रह्मकुमारी संस्थान की 50 वर्षीय यात्रा केवल समय का प्रवाह नहीं, बल्कि मानवता के जागरण, आध्यात्मिक उन्नति और दिव्य सेवा की यात्रा है. उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक जीवनशैली हमें सरल, विनम्र और मितव्ययी बनने की प्रेरणा देती है तथा प्रकृति के संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग की ओर उन्मुख करती है. असंतुलित इच्छाओं पर नियंत्रण करने का संदेश भी इसी जीवनशैली का हिस्सा है, जिसे ब्रह्माकुमारी सिस्टर शिवानी वर्षों से पूरी दुनिया को सिखा रही हैं. उनके त्याग और सेवा-भाव ने उन्हें देश के आध्यात्मिक जगत में एक विशिष्ट स्थान दिलाया है.

लाखों लोगों को डिप्रेशन, नशा और व्यक्तिगत समस्याओं से उबरने में की मदद

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान तनाव प्रबंधन और भावनात्मक स्वास्थ्य पर विशेष कार्य कर रहा है और लाखों लोगों को डिप्रेशन, नशा और अन्य व्यक्तिगत समस्याओं से उबरने में मदद कर रहा है. संस्था ने महिलाओं के सशक्तीकरण और सामाजिक मूल्यों की पुनर्स्थापना में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि स्वर्ण जयंती समारोह से शुरू होकर आने वाले दिनों में ब्रह्माकुमारी संस्थान एक वैश्विक आंदोलन के रूप में और अधिक प्रभावी भूमिका निभायेगा तथा माउंट आबू से लेकर न्यूयॉर्क, नैरोबी और लंदन तक विश्व शांति का संदेश पहुंचायेगा.

सुशासन के लिए अनुशासन और करुणा अत्यंत आवश्यक

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और ब्रह्माकुमारी संस्थान के संयुक्त प्रयास निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लायेंगे. राजयोग और ध्यान के महत्व पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह साधना अनुशासन और करुणा सिखाती है, जो सुशासन के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सरकार 2036 तक ओडिशा को समृद्ध और विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है. इस अवसर पर कानून, आबकारी व लोक निर्माण विभाग के मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान समाज को सजाने और मनुष्य के चरित्र को संवारने का कार्य कर रहा है. पिछले 50 वर्षों से यह संस्थान शांति और मैत्री का मार्ग दिखा रहा है. कार्यक्रम में एकाम्र भुवनेश्वर के विधायक बाबू सिंह, पूर्व मंत्री अरविंद ढाली, ब्रह्माकुमारी सिस्टर शिवानी, डॉ बनारसी भाई, शक्तिराज भाई और ब्रह्माकुमारी भुवनेश्वर शाखा की गीता दीदी सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel