Rourkela News: केंद्रीय पूजा समिति (सीपीसी) के अंतर्गत स्टील टाउनशिप, सिविल टाउनशिप तथा फर्टिलाइजर टाउनशिप में सवा सौ से भी अधिक पूजा पंडालों में मां गजलक्ष्मी की पूजा धूमधाम से की जा रही है. सोमवार की देर रात विधि-विधान के साथ मां की पूजा शुरू होने के बाद मंगलवार की सुबह से लेकर शाम तक दर्शन कर मां का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी.
सेक्टर-17 में लगा है मेला, सेक्टर-16 में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम
सेक्टर-17 के गजलक्ष्मी पंडाल में मां की भव्य प्रतिमा स्थापित करने के साथ भव्य सजावट की गयी है. यहां आकर्षक झांकी भी बनायी गयी है. मेला में मस्ती करने के लिए भी लोग यहां पहुंच रहे हैं. सेक्टर-6 जी ब्लॉक में आकर्षक पंडाल में मां की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. यहां पर मंगलवार से सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की शुरुआत हुई है. वहीं सेक्टर-19 लक्ष्मी मार्केट पूजा कमेटी की ओर से भी सुंदर पंडाल का निर्माण कर मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है. यहां पर इस बार भक्तों के लिए मीना बाजार भी लगाया जा रहा है. इसके अलावा उदितनगर तपस्विनी मार्केट, बसंती कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर के पास, मालगोदाम महेंद्र चाैक के पास, मालगोदाम आश्रम के पास, इस्पातांचल के अलग-अलग सेक्टरों के मार्केट, कोयलनगर एनएसी मार्केट, शक्तिनगर समेत आसपास के इलाकों में मां गजलक्ष्मी की पूजा धूमधाम से की जा रही है. गणेश पूजा व दुर्गा पूजा के विपरीत अभी तक गजलक्ष्मी पूजा में मौसम भी अनुकूल रहने से भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है.
कानून व्यवस्था को लेकर चार प्लाटून पुलिस बल तैनात
राउरकेला पुलिस प्रशासन ने गजलक्ष्मी पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारी की है. सुरक्षा के लिए चार प्लाटून बल, नौ अतिरिक्त एसपी और डीएसपी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा 12 एसआइ और एएसआइ रैंक के अधिकारियों सहित 234 होमगार्ड भी तैनात हैं. वहीं केंद्रीय पूजा समिति की ओर से 12 तारीख को होने वाले प्रतिमा मिलन उत्सव के लिए भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. मिलन उत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए नौ प्लाटून बल, नौ एडिशनल एसपी और डीएसपी, नौ इंस्पेक्टर, 41 एएसआइ और एसआइ स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे. पूजा के दौरान सुरक्षा के लिए सादे लिबास में पुलिस के जवान गश्त करेंगे और ड्रोन से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

