Rourkela News : प्लांट साइट पुलिस ने टिंबर कॉलोनी में छापेमारी कर डकैती की योजना बना रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पिस्तौल, तलवार और चाकू समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान विकास डुंगरी, शंकर गिलुआ, जतीन राय और प्रिंस राव के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, चारों इलाके में पेट्रोल पंप, घरों तथा दुकानों में डकैती की योजना बनाने के लिए टिंबर कॉलोनी के पास दीप्ति होटल के पीछे वाले हिस्से में एकत्रित हुए थे. बदमाशों के पास पिस्तौल, तलवार, भुजाली, लोहे का सरिया जैसे घातक हथियार थे.
आरोपियों को खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज हैं मामले
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इनकी गिरफ्तारी की गयी. पुलिस के मुताबिक, विकास हरिजन बस्ती का रहनेवाला है. जबकि शंकर गिलुवा बंडामुंडा तथा जतीन राय और प्रिंस राव गोपबंधुपल्ली के निवासी हैं. विकास के खिलाफ प्लांट साइट और छेंड थाना में चार मामले दर्ज हैं. शंकर गिलुआ के खिलाफ बंडामुंडा और प्लांट साइट थाना में तीन मामले और जतीन राय के खिलाफ प्लांट साइंट और प्रिंस राव के खिलाफ रेल थाना में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने सभी को अदालत में पेश कर दिया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
लाठीकटा : सोलर लाइट की चाेरी में एक धराया
लाठीकटा पुलिस ने सोलर लाइट की चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. सोमवार को कोर्ट चालान करने के बाद उसे जेल भेजे जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार, लाठीकटा ओरिंड कॉलोनी में लगी सोलर लाइट और पैनल 12 अप्रैल को चोरी हो गये थे, जिसकी कीमत 60 हजार रुपए बतायी जा रही है. रविवार को स्थानीय लोगों ने थाना में शिकायत दर्ज करायी और सोमवार को पुलिस ने दीपाटोली निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है