Jharsuguda News: झारसुगुड़ा रेलवे कॉलोनी में शनिवार की रात गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर रहे पूजा कमेटी के सदस्यों को रोककर कुछ युवकों ने डीजे बजाने के लिए कहा था. मना करने पर युवकों ने कमेटी के सदस्यों से बहस की. कमेटी के सोहन सुना व सुशांत सुना पर उक्त युवकों ने हमला भी किया. किसी तरह समझा-बुझा कर दोनों पक्ष लौट गये. लेकिन कुछ देर बाद फिर से 8-10 युवक पहुंचे व पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ झगड़ा व मारपीट की. इसके बाद दोनों पक्ष फिर लौट गये.
रात 2:30 बजे के करीब हुई घटना, युवक फरार
वहीं देर रात करीब दो से ढाई बजे के बीच कुछ युवकों ने रेलवे कॉलोनी स्थित सोहन व सुशांत के क्वार्टर नंबर इ-33/4 के सामने पहुंच कर डाली-गलौज करने के साथ घर पर छह राउंड फायरिंग की. जिसमें तीन गोली ग्रिल के दरवाजे में लगे स्टील प्लेट में व तीन खिड़की में लगी. खिड़की से पार होकर एक गोली घर के भीतर रखे कूलर में लगी. संयोग से घर में सो रहे लोग इससे बाल-बाल बच गये. घटना के बाद युवक बाइक से फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर आरपीएफ व जीआरपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू की
आरपीएफ की मदद करेगी झारसुगुड़ा पुलिस : एसपी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी गुंडाला रेड्डी राघवेंद्र भी टाउन थाना आइआइसी रंजन बरिहा व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. साइंटिफिक टीम को भी बुलाया गया. घटना के संबंध में एक मामला झारसुगुड़ा आरपीएफ में दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. एसपी राघवेंद्र ने कहा कि अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस आरपीएफ की पूरी तरह मदद करेगी. अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

