Bhubaneswar news: एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी को फतोर्दा स्थित अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गुरुवार को खेले गये इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) 2024-25 के मुकाबले में 2-1 से हराकर तीसरी बार लीग डबल पूरा कर लिया है. एफसी गोवा की जीत में अटैकिंग मिडफील्डर ब्राइसन फर्नांडेज ने 29वें और ओडिशा एफसी के डिफेंसिव मिडफील्डर लालथाथांगा खौलह्रिंग (पुतिया) (आत्मघाती गोल) ने 47वें मिनट में गोल किये. ब्राइसन फर्नांडेज को पहला गोल करने और दूसरे में पुतिया से आत्मघाती गोल करवाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंता एफसी गोवा
एफसी गोवा 19 मैचों में 10 जीत, छह ड्रा और तीन हार से 36 अंक लेकर तालिका में तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गया है. स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा की अनुपस्थिति में कमान संभाल रहे सहायक कोच एंथनी फर्नांडिस जगरनॉट्स की हार से निराश होंगे. ओडिशा एफसी 19 मैचों में छह जीत, सात ड्रा और छठी हार से 25 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है.
29वें मिनट में आया गोवा के लिए पहला गोल
मैच का पहला गोल 29वें मिनट में आया, जब अटैकिंग मिडफील्डर ब्राइसन फर्नांडेज ने एफसी गोवा को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. एक गोल से पिछड़ रही ओडिशा एफसी 38वें मिनट में बराबरी हासिल करने से चूक गयी, जब ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो पेनल्टी किक पर गोल नहीं करा पाये. 47वें मिनट में ओडिशा एफसी के डिफेंसिव मिडफील्डर लालथाथांगा खौलह्रिंग (पुतिया) के आत्मघाती गोल ने एफसी गोवा की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया. 54वें मिनट में अटैकिंग मिडफील्डर राहुल केपी ने गोल करके ओडिशा एफसी को कुछ राहत पहुंचाते हुए स्कोर 1-2 कर दिया.73वें मिनट में ओडिशा एफसी के अहमद जाहौह को दिखाया गया रेड कार्ड
एक गोल से पिछड़ रही ओडिशा एफसी को 73वें मिनट में एक और करारा झटका लगा, जब अहमद जाहौह को हैंडबॉल के लिए दूसरा येलो कार्ड यानी रेड कार्ड दिखाकर रैफरी वेंकटेश आर ने बाहर कर दिया. इससे मोरोक्कन मिडफील्डर की 150वां आइएसएल मैच खेलने वाला पहला विदेशी बनने की उपलब्धि का जश्न फीका पड़ गया. इसके बाद जगरनॉट्स को शेष समय 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. जाहौह को पहला येलो कार्ड 45 2वें मिनट में दिखाया गया था. यह आइएसएल में दोनों टीमों के बीच 12वां मुकाबला था और आज, एफसी गोवा ने आठवीं बार जीत दर्ज की है और चार मैच ड्रा रहे हैं. इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा गौर्स का भारी रहा, क्योंकि उन्होंने चार जनवरी को खेले गये रिवर्स फिक्स्चर में जगरनॉट्स को 4-2 से हराया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

