18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: 25 लाख रुपये की नकदी के साथ फर्जी लॉटरी रैकेट का सरगना समेत चार गिरफ्तार

Rourkela News: राउरकेला पुलिस ने फर्जी लॉटरी रैकेट का भंडाफोड़ कर सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Rourkela News: राउरकेला पुलिस ने शनिवार को फर्जी लॉटरी रैकेट का भंडाफोड़ किया. 25 लाख रुपये से अधिक की नकदी व अन्य सामान के साथ गिराेह का सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में इसका सरगना बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत सासाराम का मूल निवासी संजय साहू है जो वर्तमान में राउरकेला मेन रोड में रह रहा था. राउरकेला जिला पुलिस मुख्यालय में एसपी नितेश वाधवानी व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी.

बिहार के सासाराम का मूल निवासी है रैकेट का सरगना संजय साहू

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राउरकेला पुलिस ने शहर में छापेमारी की जिसमें भारी मात्रा में फर्जी लॉटरी, 25,37,260 रुपये नकद और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त की गयीं. इस रैकेट का सरगना संजय साहू (51) वर्तमान में राउरकेला के मेन रोड पर रहता है. वह अपने साथियों उत्तम कुमार घोष और विनोद कुमार साहू के साथ मिलकर रैकेट चला रहा था. एजेंटों के माध्यम से लॉटरी वितरित कर रहा था. वे लोगों को भारी मुनाफा का आश्वासन देकर लॉटरी खरीदने के लिए प्रेरित कर रहे थे और आम जनता और सरकार को धोखा दे रहे थे.

गिरफ्तार आरोपी व उनका पता

1. संजय साहू (51) : मूल निवासी बिहार, जिला-सासाराम, रोहतास वर्तमान पता- राउरकेला मेन रोड2. राजेश कुंडू (50) : मूल निवासी पश्चिम बंगाल, जिला- बांकुरा, थाना- छटना अंचल, गांव- खिरपाई. वर्तमान पता- सेक्टर-16 का निवासी.

3. टुकुना मलिक( 48) : ओडिशा, जिला- कटक, थाना- निआली अंचल, गांव- रानीगोला. वर्तमान पता- सेक्टर-24. उत्तम कुमार घोष (66) : राउरकेला, झीरपानी थाना अंचल, जगदा क्वार्टर नंबर-जेएफ -201

जब्त सामान व नकदी

25,37,260/- रुपये नकद, आठ मोबाइल फोन, 05 नोट खाता, एक डेस्कटॉप कंप्यूटर सेट जिसमें सैमसंग मॉनिटर, आइबॉल यूपीएस, आइबॉल सीपीयू और एक कीबोर्ड तथा एक कैनन प्रिंटर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel