25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: नाटक में कलाकारों ने कार्य के दौरान लापरवाही के गंभीर परिणामों को किया उजागर

Rourkela News: आरएसपी में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में नाटक ‘सपना नहीं है सुरक्षा, हकीकत है’ का मंचन हुआ.

Rourkela News: 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में राउरकेला इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-1(एसएमएस-1) कर्मीसमूह की ओर से एसएमएस-1 शॉप फ्लोर प्रवेश द्वार पर ‘सपना नहीं है सुरक्षा, हकीकत है,’ नामक नाटक का मंचन किया गया. इस कार्यक्रम को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) बी पलाई, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-1) बी सुनील कार्था के साथ-साथ कई अन्य मुख्य महाप्रबंधक और बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने नाटक का लुफ्त उठाया और इसकी सराहना की.

प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

इस दौरान श्री पलाई ने जागरूकता फैलाने के प्रयासों के लिए प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इस हास्य नाटक में शॉप फ्लोर पर असुरक्षित प्रथाओं के गंभीर परिणामों को उजागर किया गया, जिसमें शटडाउन प्रोटोकॉल की अनदेखी करने और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीइ) का उपयोग न करने पर उत्पन्न होने वाले खतरों पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम का समन्वयन एसएमएस-1 के विभागीय सुरक्षा अधिकारी एन महापात्र द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-1) और मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा) आशा कार्था के मार्गदर्शन में किया गया. नाटककार और निर्देशन सत्यव्रत मोहंती द्वारा किया गया. संगठन के भीतर सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित नाटक में एसएमएस-1 के कुल नौ कर्मचारियों ने भाग लिया.

मास्टर्स गेम्स में आरएसपी के कर्मचारियों ने जीते कई पदक

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कर्मचारियों और अधिकारियों ने राउरकेला में मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन (ओडिशा) द्वारा आयोजित 7वें राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स-2025 में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. भारोत्तोलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आरएसपी कर्मचारियों ने दो स्वर्ण पदक जीते. महाप्रबंधक (टीआरएम) संतोष कुमार भुइंया ने 83 किलोग्राम वर्ग में और महाप्रबंधक (कोक ओवन) विजय राउल ने 120 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. तैराकी में ओसीटी (रोल शॉप) प्रदीप कुमार बारिक ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता. प्रदीप ने 100 मीटर फ्री स्टाइल और 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता, जबकि 50 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक प्राप्त किया. इसके अलावा लॉन टेनिस के 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युगल वर्ग में आरएसपी के खिलाड़ी उपविजेता बने. लॉन टेनिस के 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युगल वर्ग में सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) देवाशीष पटनायक ने उपविजेता का स्थान हासिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें