Rourkela News: पानपोष रोड स्थित महाराजा अग्रसेन भवन परिसर में दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन बुधवार की शाम किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन महाराजा अग्रसेन सेवा संघ, हरियाणा नागरिक संघ और राजस्थान परिषद ने संयुक्त रूप से किया.
विजेता प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
इस मौके पर अरुण अग्रवाल, ओमप्रकाश बापोडिया, संजय अग्रवाल, जुगल मारोठिया समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में राजस्थानी लोक नृत्य, हरियाणा लोक नृत्य और अन्य गीत एवं नृत्य का आयोजन किया गया, जिसकी प्रशंसा समाज के लोगों ने की. कार्यक्रम में अल्पाहार और खाने की व्यवस्था की गयी थी. लोगों ने एक-दूसरे को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दीं. इस कार्यक्रम में लकी ड्रॉ और प्रवेश कूपन का भी आयोजन किया गया और विजेता प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. शहर के विभिन्न सामाजिक मारवाड़ी संगठनों के पदाधिकारी और तीनों संगठनों के लोग दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर सुदर्शन गोयल, सीताराम बरेलिया, बृजमोहन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल बरसुआ, देवेंद्र गुप्ता, रमेश गोपालवासिया, संजय अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, पूरन अग्रवाल, मूलचंद बालोदिया, संतोष पारीक, शैलेंद्र मारोठिया, अशोक रोमको, मनोज अग्रवाल, राजेश समेत समाज के कई प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.
पानपोष राम मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण करने उमड़े श्रद्धालु
पानपोष के श्री रघुनाथ जी ट्रस्ट राम मंदिर परिसर में गुरुवार को अन्नकूट प्रसाद का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर को रंगीन लाइटों से सजाया गया और राम दरबार का फूलों से अलौकिक शृंगार किया गया. पंडितों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और भगवान राम को भोग लगाया. इसके बाद भक्तों के बीच अन्य प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. मंदिर के ट्रस्टी रमाकांत पांडे, पवन जालान, उत्तम अग्रवाल, संतोष कुमार साहू, विजय नाथ अग्रवाल, पारस साहू, ललित गोयल, छगनलाल जायसवाल, टीएन शुक्ला, शैलेंद्र तिवारी समेत अन्य पदाधिकारियों का सक्रिय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

