12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sundargarh News: भारत का स्वतंत्रता संग्राम विश्व इतिहास का एक अनूठा अध्याय : डॉ मुकेश महालिंग

Sundargarh News: सुंदरगढ़ में जिला स्तरीय 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग शामिल हुए. उन्होंने परेड की सलामी ली.

Sundargarh News: सुंदरगढ़ में जिला स्तरीय 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, संसदीय कार्य, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली. उन्होंने मुक्ति, अहिंसा, शांति और सद्भावना के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों और प्रख्यात राष्ट्रवादी नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की.

अहिंसा, सत्याग्रह और असहयोग पर टिकी थी संगठित आंदोलन की नींव

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कहा कि भारत का स्वतंत्रता संग्राम विश्व इतिहास का एक अनूठा अध्याय है. भारत में साम्राज्यवादी ब्रिटिश शासन को समाप्त करने के लिए संगठित आंदोलन की नींव अहिंसा, सत्याग्रह और असहयोग पर टिकी थी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित होकर अनगिनत भारतीय, जाति, रंग या धर्म की परवाह किये बिना स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए. पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे स्वतंत्रता सेनानियों और प्रमुख नेताओं ने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, आज इतिहास में दर्ज हैं. इसी तरह, स्वतंत्रता संग्राम में सुंदरगढ़ की मिट्टी का योगदान अद्वितीय है. भगवान बिरसा मुंडा के नेतृत्व में अनगिनत वीर सपूतों ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया. निर्मल मुंडा, जगन तांती, बलभद्र तांती, द्वारकानाथ कुसुम, एडवोकेट धनंजय मोहंती, चिरंजीलाल शर्मा, आराम प्रसाद बर्मा, गंगा सिंह, फतेह चंद जैसे कई प्रमुख नायकों ने ब्रिटिश विरोधी आंदोलन को और विस्तार दिया.

ओडिशा हर क्षेत्र में समग्र विकास की ओर अग्रसर

डॉ महालिंग ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के दूरदर्शी नेतृत्व में सरकार राज्य विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, औद्योगिकीकरण, महिला सशक्तीकरण, युवा सशक्तीकरण, आदिवासी, गांवों और शहरों का विकास, आधुनिक परिवहन व्यवस्था, कला, संस्कृति, विरासत का विकास और संरक्षण, ओडिशा हर क्षेत्र में समग्र विकास की ओर अग्रसर है. ओडिशा के समग्र विकास की जिम्मेदारी हम सभी पर है. समारोह में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा परेड का आयोजन किया गया. संयुक्त परेड में सर्वश्रेष्ठ टीमों को पुरस्कृत किया गया. इसी प्रकार, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और मैट्रिक परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बाद में, मुख्य अतिथि ने सार्थक स्कूल, आस्था गृह, जिला मुख्य अस्पताल और जिला कारागार में फल और मिठाइयां वितरित कीं.

देशभक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हुए शामिल

बाद में, जिला खेल मैदान में जिला प्रशासन, जिला प्रेस क्लब और जिला वकील संघ के बीच एक मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसी प्रकार, शाम को संस्कृति भवन में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, सुंदरगढ़ नगर परिषद की अध्यक्ष तान्या मिश्रा मुख्य अतिथि थीं. जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्र, एसपी प्रत्यूष दिवाकर, अतिरिक्त जिलापाल सूरज पटनायक, अतिरिक्त जिलापाल (राजस्व) अभिमन्यु माझी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला परिषद के कार्यपालक अधिकारी सुरंजन साहू, उपजिलापाल तेजस्विनी बेहरा, प्रशिक्षु आइएएस फबी रशीद, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नंदिनी मुंडारी और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी इन सभी कार्यक्रमों में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel