Rourkela News: नवरात्र की पांचवीं शाम को राउरकेला के स्मार्ट लेडीज क्लब की ओर से सेक्टर-3 स्थित अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर के हरपार्वती मंडप में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. इस दौरान मां दुर्गा की नौ मूर्तियां स्थापित की गयीं और महिलाओं व युवतियों ने आध्यात्मिक वातावरण में डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया.
रघुनाथपाली विधायक दुर्गा तांती ने किया उद्घाटन
रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, जबकि पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक सुब्रत तराई, श्री जगन्नाथ वैद्यनाथ महाप्रभु मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरिजा शंकर द्विवेदी, सीपीसी स्टील टाउनशिप के कार्यकारिणी सदस्य व शिक्षाविद् कम्युनिस्ट गौड़, सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर अनिरुद्ध विश्वाल, चंद्रशेखर खेल संगठन के महासचिव देवदत्त जेना, समाजसेवी सुचित्रा तांती सम्मानित अतिथि थे. प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने के लिए वरिष्ठ नृत्य गुरु और मास्टर डी भट्टाचार्य और कलाकार ज्योर्तिमय आचार्य निर्णायक के रूप में उपस्थित थे.
बनजा नायक डांडिया क्वीन की विजेता रहीं
इस वर्ष बनजा नायक डांडिया क्वीन की विजेता रहीं, तनु प्रधान ने सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए पुरस्कार जीता जबकि निरुपमा पंडा ने सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के लिए पुरस्कार हासिल किया. क्लब के सदस्यों के बीच आयोजित डांडिया नृत्य में अन्नपूर्णा महंती, जूनियर्स में पी प्रियासिंह विजेता रहीं. स्मार्ट लेडीज क्लब की अध्यक्ष लीना नायक और महासचिव प्रतिभा प्रियदर्शिनी की प्रत्यक्ष देखरेख में आयोजित यह डांडिया कार्यक्रम स्टील टाउनशिप का एक विशेष कार्यक्रम है. क्लब की हेमलता प्रसाद, प्रीति रानी राउत, अन्नपूर्णा महंती, कौशल्या पृष्टि, सस्मिता साहू, रितु रे साहू, नमिता जयपुरिया, मानिनी जेना, रंजीता पात्र, अमिय लता साहू ने इसकी सफलता में अहम योगदान दिया.बरगढ़ : दुर्गा पूजा की स्वर्ण जयंती पर विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन
बरगढ़ के बरपाली जगन्नाथ नगर में दुर्गा पूजा के स्वर्ण जयंती महोत्सव के सातवें दिन सूर्य और चंडी यज्ञ की पूजा संपन्न हुई. सोहेला दुर्गा पूजा समिति की अध्यक्ष प्रकाश चंद्र देवी के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने पूजा मंडप में माता के दर्शन किये. वहीं प्रद्युम्न कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दोनों समितियों के बीच भाईचारे का बंधन मजबूत करने का निर्णय लिया गया. शाम को इतिश्री कर और रूपाली पांडे ने मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. महासचिव यदुमणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम का आयोजन किया और दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

