Bhubaneswar News: ओडिशा के कटक शहर में पिछले 24 घंटों में किसी भी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं मिलने के कारण मंगलवार को शहर के हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गयी. पुलिस आयुक्त एस देवदत्ता सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कटक के किसी भी हिस्से में यहां तक कि सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा आहूत 12 घंटे के बंद के दौरान भी किसी भी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं है. इस बीच जिले में इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गयी है.
पांच अक्तूबर की रात 10 बजे से लगाया गया था कर्फ्यू
पुलिस आयुक्त सिंह ने बताया कि शनिवार और रविवार को झड़प की दो घटनाओं के मद्देनजर पांच अक्तूबर की रात 10:00 बजे से सात अक्तूबर की सुबह 10 बजे तक 36 घंटों के लिए कर्फ्यू लगाया गया था. आदेश को आगे नहीं बढ़ाया गया है और इसलिए इसमें ढील दी गयी है. हालांकि, सिंह ने यह नहीं बताया कि कर्फ्यू हटा लिया गया है या नहीं. प्रशासन ने शनिवार और रविवार को लगातार हुई झड़प की दो घटनाओं के बाद कर्फ्यू लगा दिया है. इन झड़पों में 10 पुलिसकर्मियों समेत 31 लोग घायल हो गये और कई दुकानें या तो जलकर नष्ट हो गयीं या क्षतिग्रस्त हो गयीं. संघर्ष शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात दरगाह बाजार इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुरू हुआ था. कटक के दरगाह बाजार, मंगलाबाग, छावनी, पुरी घाट, लालबाग, बीड़ानासी, मर्कतनगर, सीडीए फेज-2, मालगोदाम, बादामबाड़ी, जगतपुर, 42 मौजा और सदर थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लागू थे.
दरगाह बाजार में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई थी हिंसा
कटक के दरगाह बाजार इलाके में शुक्रवार रात और रविवार के बीच हिंसा की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आयीं. पहली झड़प देवी दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान हुई, जिसमें छह लोग घायल हो गये. दूसरी घटना रविवार शाम को हुई जब पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की बाइक रैली को संवेदनशील क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया, जिससे पथराव हुआ. इस घटना में आठ पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 25 लोग घायल हो गये थे. अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने में असामाजिक तत्वों द्वारा इंटरनेट के दुरुपयोग को रोकने के इरादे से प्रशासन ने मंगलवार शाम सात बजे तक 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया था. इस बीच एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कटक में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) सहित केंद्रीय सशस्त्र बल की आठ कंपनियों के साथ पुलिस की 50 प्लाटून (1,500 जवान) तैनात की गयी हैं. ओडिशा पुलिस ने एक परामर्श में लोगों से सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी साझा करने से पहले उसकी पुष्टि करने और झूठी व भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने से बचने का आग्रह किया है. पुलिस ने कहा कि कुछ लोग फर्जी खबरें बनाकर और फैलाकर समाज में अशांति का माहौल पैदा कर रहे हैं. झूठी या भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
बालेश्वर में रात 10 बजे तक बाजार बंद करने के आदेश
भुवनेश्वर. त्योहारों के मौसम और हाल ही में कटक में अशांति के माहाैल काे देखते हुए बालेश्वर जिला प्रशासन ने बालेश्वर नगरपालिका क्षेत्र में रात के प्रतिबंध लागू किये हैं. जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने एक अधिसूचना जारी की है. इसके अनुसार, बालेश्वर नगरपालिका सीमा के भीतर स्थित सभी दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान रात 10:00 बजे तक बंद करने के आदेश दिये गये हैं. यह आदेश 21 अक्तूबर, 2025 तक प्रभावी रहेगा. आदेश में कहा गया है कि कई दुकानें देर रात तक खुली रहने से भीड़भाड़ बढ़ती है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका रहती है. त्योहारों के दौरान, विशेषकर दीपावली से पहले, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को सख्त रात्रि गश्त और आदेश के कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. केवल आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं को ही इन प्रतिबंधों से छूट दी जायेगी. इस बीच, पुलिस ने लाउडस्पीकर और माइक के माध्यम से विभिन्न सड़कों और इलाकों में घोषणाएं शुरू कर दी हैं, ताकि नागरिकों को इन प्रतिबंधों की जानकारी दी जा सके और त्योहारों के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाये रखने में सहयोग की अपील की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

