Sambalpur News: जीएसटी सुधार 2.0 मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम है. 56वें जीएसटी परिषद की बैठक में लिये गये निर्णय से गांव से लेकर शहर तक के आम जनों को विशेष लाभ मिलने के साथ देश की अर्थनीति में मजबूती आयेगी. संबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित जीएसटी सुधार संबंधित कनवेंशन 2.0 फॉर्म-2025 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर संबलपुर के सांसद तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उक्त बातें कहीं.
टैक्स प्रणाली सरलीकरण से ओडिशा को मिलने वाले लाभ की दी जानकारी
इस दौरान प्रेजेंटेशन के माध्यम से टैक्स प्रणाली सरलीकरण से ओडिशा को मिलने वाले लाभ को लेकर प्रधान ने रोशनी डाली. मोदी सरकार ने 2017 में जीएसटी लागू किया था. मोदी को इसके लिए समालोचना का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन देश में वन नेशन वन टैक्स को बाद के कालखंडों में सभी वर्गों ने सराहा था. भारत जर्मनी को पछाड़ कर 4.2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ विश्व का चौथा सबसे बड़ा अर्थनीतिक देश बन गया है. आने वाले 2-3 साल में हम सात ट्रिलियन अर्थनीति को पार कर जाएंगे. हमारी जीडीपी 2014 में 106.57 खरीद से बढ़कर 331.03 करोड़ हो गया है. विदेशी मुद्रा भंडार 697.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर पहुंच गया है.मुद्रास्फीति नियंत्रण में है.पहले के 67 साल के शासन में देश की दो ट्रिलियन डॉलर अर्थनीति थी और मोदी के 11 साल के शासन में दो ट्रिलियन डॉलर की इकॉनोमी हुई है.
मध्यम वित्त वर्ग, कृषक, युवा लाभान्वित होंगे
जीएसटी 2.0 से रोजमर्रा में काम आनेवाले सामग्री सस्ते होंगे. स्कूल जानेवाले छात्रों से लेकर देश के गरीब और मध्यम वित्त वर्ग, कृषक, युवा लाभान्वित होंगे. केंदूपत्ता में 18 फीसदी जीएसटी को घटाकर पांच फीसदी कर दिया गया है. इससे बीड़ीपत्ता उद्योग और 15 लाख केन्दूपत्ता श्रमिक लाभान्वित होंगे. सूत पर 12 फीसदी जीएसटी को घटाकर पांच प्रतिशत करने से पश्चिमांचल के बुनकर को विशेष लाभ होगा. कोयला में जीएसटी 18 फीसदी करने से ओडिशा को विशेष लाभ मिलेगा. कृषि उपकरण, ट्रैक्टर, टायर और उर्वरक में लगने वाले कच्चेमाल पर जीएसटी घटाने से किसानों को इसका लाभ मिलेगा. शिक्षा और शिक्षा उपकरण भी सस्ते होंगे. इस अवसर पर मंत्री प्रधान ने संबलपुर को न्यू एज इकॉनमी बनाने को लेकर पहल करने का भरोसा प्रधान ने दिय. संबलपुरी साड़ी ओर उत्पादों की ब्रांडिंग को प्रोत्साहित करने की बात भी कही.आयोजन में पंचायतीराज मंत्री रबीनारायण नायक,संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र,संबलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष इंजीनियर अशोक जलान,राज्य जीएसटी अतिरिक्त आयुक्त सिद्धार्थ दास,सह आयुक्त केंद्रीय जीएसटी बसंत कुमार कर, संबलपुर डीएम, एसपी, उत्तरांचल राजस्व आयुक्त, निर्देशक, आइआइएम, संबलपुर, महानदी कोल फील्ड की सीएमडी व अन्य गणमान्य मंचासीन थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

