Rourkela News: सूबे में भाजपा की नयी सरकार के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध में बढ़ोतरी का आरोप लगाते हुए सोमवार को कांग्रेसियों ने हल्ला बोला. रैली निकालकर तथा राउरकेला अतिरिक्त जिलापाल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. जिला अध्यक्ष रवि राय ने भाजपा की डबल इंजन सरकार में महिलाओं के सुरक्षित नहीं होने का आरोप लगाया.
अपराधियों में खौफ खत्म, मुख्यमंत्री ने साधी चुप्पी
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय सोमवार को एडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन के दौरान राज्य सरकार पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि आठ महीने पुरानी डबल इंजन सरकार में हमारी मां-बहनें सुरक्षित नहीं हैं. राज्य का कोई हिस्सा नहीं है, जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले सामने नहीं आ रहे हैं. अपराधियों में खौफ खत्म हो गया है और वे एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने इस पर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया. कहा कि आंकड़े बता रहे हैं कि अपराध में बढ़ोतरी हुई है, तो इस पर लगाम कसने के लिए जो भी प्रयास करने हैं, वह किये जाने चाहिए. लेकिन सरकारी व्यवस्था शिथिल पड़ गयी है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कांग्रेस इस हालात को बर्दाश्त नहीं करेगी और हम लगातार सड़कों पर उतरेंगे.राउरकेला एडीएम को सौंपा ज्ञापन
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास के निर्देश पर पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए. जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि राय की अगुआई और ओडिशा पीसीसी पर्यवेक्षक सत्य पटनायक की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उदितनगर के आंबेडकर चौक में एक बैठक की. बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद कार्यकर्ताओं ने ओडिशा में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नारे लगाये. इसके बाद आंबेडकर चौक से अतिरिक्त जिलापाल (एडीएम) कार्यालय तक रैली निकाली. महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम कसने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिलापाल को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर जिलाध्यक्ष रवि राय, पीसीसी पर्यवेक्षक मिलन पटनायक, रघुनाथपाली के विधायक उम्मीदवार रहे गोपाल दास सहित देव बिहारी, रश्मि पाढ़ी, साबिर हुसैन, गणेश प्रधान, रामानंद श्रीचंदन, सरोज लेंका, खादेल सेठी, लता नायक, झीरपानी की पूर्व सरपंच व कांग्रेस की महिला नेता प्रभा खलको, प्रफुल्ल प्रधान, प्रताप नायक, श्री नायर, शिबू दीप, रंजीता मल्लिक, सुनीता लाकड़ा, विजय आपट, शाहिद हुसैन, बसंत सामल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.एकजुट नजर आये कांग्रेसी
सोमवार के प्रदर्शन में कांग्रेसियों की एकजुटता नजर आयी. सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए थे. मौके पर जिलाध्यक्ष रवि राय सहित अन्य वक्ता सूबे की सरकार पर जमकर बरसे. कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की और ऐसा नहीं होने की स्थिति में आगामी दिनों में और बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी. गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस की ओर से इस प्रदर्शन की जानकारी दी गयी थी. पीसीसी पर्यवेक्षक ने इसे सफल बनाने की अपील की थी.सक्रिय हुई कांग्रेस की राजनीति
महिलाओं पर अत्याचार के मुद्दे पर कांग्रेस ने सोमवार को राज्यव्यापी आंदोलन किया. राउरकेला में अतिरिक्त जिलापाल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया गया. लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस की राजनीति फिर से सक्रिय हो गयी है. राउरकेला विधानसभा सीट से पिछले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे बीएन पटनायक पारिवारिक कारणों से बाहर थे. लेकिन अपने कार्यकर्ताओं को इस प्रदर्शन में शामिल कराया. बंडामुंडा से लेकर झीरपानी एवं राउरकेला के उनके समर्थक इसमें शामिल हुए. श्री पटनायक ने फोन पर इस सफल आंदोलन के लिए कार्यकर्ताओं को श्रेय दिया तथा आगामी दिनों में संगठन को और मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंकने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है